ऐरोफ़्लोट 2020- 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम का धमाका
जब सारी दुनिया यह कहती है की भारत शतरंज का सुपर पावर है तो इस बात में सच्चाई भी 100 फीसदी है । भारतीय शतरंज की प्रतिभाए हर बड़े मंच में अब अपना प्रदर्शन करते हुए नजर आती है । पिछले कुछ समय में हमने प्रग्गानंधा से लेकर निहाल सरीन ,गुकेश से लेकर रौनक और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के नाम सामने आते देखे है । अब इसी स्तर का एक और नन्हा सितारा तेजी से विश्व पटल पर उभर रहा है नाम है भारत सुब्रमण्यम । 12 साल के भारत नें दुनिया के सबसे कठिन टूर्नामेंट में से एक ऐरोफ़्लोट ओपन में पहले चार राउंड में हर राउंड में उलटफेर करते हुए तीन जीत और एक ड्रॉ से सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । 2955 के प्रदर्शन करते हुए वह कुछ ऐसे खेल रहे है जैसे कोई परिपक्व ग्रांड मास्टर खेलता है । आइये भारत के इस नन्हें शतरंज टाइम बम के प्रदर्शन पर नजर डालते है ।
मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) में दुनिया के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में से एक ऐरोफ़्लोट ओपन का आगाज हो गया है और एक बार दुनिया के बेहद मजबूत माने जाने वाले मुक़ाबले में तीन वर्गो में खिलाड़ी खेल रहे है । वर्ग ए में 21 देशो के 97 खिलाड़ियों में 63 ग्रांड मास्टर ,29 इंटरनेशनल मास्टर ,1 महिला ग्रांड मास्टर और 3 फीडे मास्टर खेल रहे है । इस प्रकार टॉप सीड रूस के 2728 रेटिंग के ब्लादिस्लाव अर्टेमिव है तो आखिरी 97वीं सीड पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन है ।
फिलहाल अभी तक चार राउंड खेले जा चुके है और सबसे ज्यादा चौंकाया है भारत के 12 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर भारत सुब्रमण्यम नें जिन्होने लगातार उलटफेर करते हुए तीन जीत 1 ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर अजरबैजान के दिग्गज खिलाड़ी ममेदोव रौफ के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है ।
96 वरीय 2402 रेटिंग के भारत नें पहले राउंड में 48 वे वरीय रूस के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन मिखाइल एंटीपोव को मात दी
फिर दूसरे राउंड में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी 30 वे वरीय मुरली कार्तिकेयन से ड्रॉ खेला
तीसरे राउंड में दूसरे वरीय अंर्मेनिया के सर्गिसियन गैबरियल को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया
तो चौंथे राउंड में 23 वे वरीय चीन के जियांचाओ झाऊ को मात देते हुए सभी को प्रभावित किया है ।
अब तक 2955 के प्रदर्शन के साथ वह अपनी रेटिंग में 30 अंक जोड़ चुके है ।
देखे भारत के प्रदर्शन पर हिन्दी चेसबेस इंडिया का यह विडियो
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अधिबन भास्करन , एसपी सेथुरमन 3 अंक पर खेल रहे है जबकि अभिमन्यु पौराणिक ,वैभव सूरी ,एसएल नारायनन ,अरविंद चितांबरम ,आर्यन चोपड़ा ,अर्जुन एरगासी ,एम प्रणेश ,मुरली कार्तिकेयन ,एनआर विशाख ,आर प्रग्गानंधा 2.5 अंको पर खेल रहे है ।
यह खास लेख भारत के प्रदर्शन पर , ऐरोफ़्लोट ओपन पर विस्तृत लेख जल्द ही