ऐरोफ़्लोट ओपन - अंतिम राउंड में जीत के साथ भारत सुब्रमण्यम को मिला ग्रांड मास्टर नार्म
दोस्तों जब मैं यह खबर लिख रहा हूँ अभी भी ऐरोफ़्लोट ओपन के अंतिम राउंड के मुक़ाबले चल रहे है पर कल ही अपना ग्रांड मास्टर नार्म लगभग तय करने वाले भारत के 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम आज अंतिम राउंड मे रूस के अनुभवी ग्रांडमास्टर मेक्सिम चिगेव से मुक़ाबला खेल रहे थे और जैसा की पहले से ही तय था की उनका नार्म हार या जीत के परिणाम पर निर्भर नहीं था ,इसका असर यह हुआ की आज भी वह बेहद खतरनाक अंदाज मे खेलते नजर आए और एक बार फिर अपने से 200 अंक अधिक के ग्रांड मास्टर को पराजित करते हुए 5.5 अंक बनाकर अपने शानदार टूर्नामेंट का समापन किया है और जैसा नजर आ रहा है बहुत संभव है वह शीर्ष 10 मे जगह बना ले । पढे यह लेख ।
कुछ माह पहले ही माइक्रोसेंस -चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित क्रामनिक और गेलफंड के प्रशिक्षण शिविर मे वह शामिल थे और यह साफ नजर आ रहा है की उन्होने इस मौके से भरपूर सीखा और परिणाम सबके सामने है Photo - Amruta Mokal
ऐरोफ़्लोट इंटरनेशनल शतरंज में भारत के राउंड 8 वैसे कोई बड़ी जीत तो नहीं लाया पर इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही सनसनी बनकर उभरे 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम नें रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर रियाजन्त्सेव से ड्रॉ खेलते हुए एक राउंड पहले ही अपने ग्रांड मास्टर नार्म जो हासिल करने की पात्रता हासिल कर ली थी
Photo - Amruta Mokal
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
फोटो - टाटा स्टील
अंतिम राउंड में रूस के ही अनुभवी ग्रांड मास्टर मकसीम चिगएव से मुक़ाबला शुरू होते ही उन्होने औपचारिक तौर पर नार्म हासिल कर लिया । पर जब ऐसा लगा की शायद वह आज थोड़ा असावधान हो सकते है जैसा की हमेशा कुछ बड़ा हासिल करने के बाद होता है ,उन्होने एक और जीत दर्ज करते हुए जता दिया की कुछ भी हो वह रुकने वाले नहीं है ।
ग्राफिक्स - चेस24
जिस अंदाज मे भारत ऐरोफ़्लोट जैसे टूर्नामेंट मे उभर कर सामने आए है कहना होगा की वह भारत की नयी शतरंज सनसनी बन गए है