chessbase india logo

ऐरोफ़्लोट ओपन - अंतिम राउंड में जीत के साथ भारत सुब्रमण्यम को मिला ग्रांड मास्टर नार्म

by Niklesh Jain - 27/02/2020

दोस्तों जब मैं यह खबर लिख रहा हूँ अभी भी ऐरोफ़्लोट ओपन के अंतिम राउंड के मुक़ाबले चल रहे है पर कल ही अपना ग्रांड मास्टर नार्म लगभग तय करने वाले भारत के 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम आज अंतिम राउंड मे रूस के अनुभवी ग्रांडमास्टर मेक्सिम चिगेव से मुक़ाबला खेल रहे थे और जैसा की पहले से ही तय था की उनका नार्म हार या जीत के परिणाम पर निर्भर नहीं था ,इसका असर यह हुआ की आज भी वह बेहद खतरनाक अंदाज मे खेलते नजर आए और एक बार फिर अपने से 200 अंक अधिक के ग्रांड मास्टर को पराजित करते हुए 5.5 अंक बनाकर अपने शानदार टूर्नामेंट का समापन किया है और जैसा नजर आ रहा है बहुत संभव है वह शीर्ष 10 मे जगह बना ले । पढे यह लेख । 

कुछ माह पहले ही माइक्रोसेंस -चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित क्रामनिक और गेलफंड के प्रशिक्षण शिविर मे वह शामिल थे और यह साफ नजर आ रहा है की उन्होने इस मौके से भरपूर सीखा और परिणाम सबके सामने है  Photo - Amruta Mokal

ऐरोफ़्लोट इंटरनेशनल शतरंज में भारत के राउंड 8 वैसे कोई बड़ी जीत तो नहीं लाया पर इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही सनसनी बनकर उभरे 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम नें रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर रियाजन्त्सेव से ड्रॉ खेलते हुए एक राउंड पहले ही अपने ग्रांड मास्टर नार्म जो हासिल करने की पात्रता हासिल कर ली थी 

Photo - Amruta Mokal

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

फोटो - टाटा स्टील 

अंतिम राउंड में रूस के ही अनुभवी ग्रांड मास्टर मकसीम चिगएव से मुक़ाबला शुरू होते ही उन्होने औपचारिक तौर पर नार्म हासिल कर लिया । पर जब ऐसा लगा की शायद वह आज थोड़ा असावधान हो सकते है जैसा की हमेशा कुछ बड़ा हासिल करने के बाद होता है ,उन्होने एक और जीत दर्ज करते हुए जता दिया की कुछ भी हो वह रुकने वाले नहीं है । 

ग्राफिक्स - चेस24 

जिस अंदाज मे भारत ऐरोफ़्लोट जैसे टूर्नामेंट मे उभर कर सामने आए है कहना होगा की वह भारत की नयी शतरंज सनसनी बन गए है 

 


Related news:
Meet Pranesh M, the 13-year-old who has become the country's latest IM

@ 14/03/2020 by Satanick Mukhuty (en)
Pranav Anand and Rucha Pujari make norms at Aeroflot Open B

@ 04/03/2020 by Satanick Mukhuty (en)
सबको पीछे छोड़ 14 वर्षीय सुलेमानली बने ऐरोफ़्लोट विजेता

@ 28/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
14-year-old Aydin Suleymanli is the champion of Aeroflot Open 2020

@ 28/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)
Aeroflot R08: Bharath Subramaniyam makes his maiden GM norm

@ 27/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)
14-year-old Aydin Suleymanli's move that would have made Dvoretsky proud!

@ 27/02/2020 by Sagar Shah (en)
Aeroflot R07: Adhiban and Aravindh join the chasing pack of eight players

@ 26/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)
With last two rounds to go, who are the top performing Indians at the Aeroflot Open 2020

@ 26/02/2020 by Sagar Shah (en)
ऐरोफ़्लोट 2020:वैभव नें टॉप सीड अर्टेमिव को हराया

@ 25/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
Aeroflot R06: Vaibhav Suri stuns top seed Vladislav Artemiev

@ 25/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)
Aeroflot R04+05: Bharath's opening misfortune and beastly glimpses of Adhiban

@ 24/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)
ऐरोफ़्लोट 2020- 12 वर्षीय भारत सुब्रमण्यम का धमाका

@ 23/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
Aeroflot R03: After Pranesh it is now Bharath's turn to sizzle

@ 22/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)
Aeroflot R02: Sethuraman is one of the four leaders

@ 21/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)
Pranesh punishes Savchenko's dubious play

@ 21/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)
Aeroflot Open Chess Festival begins, Indians looking to take the event by storm

@ 20/02/2020 by Satanick Mukhuty (en)

Contact Us