खेलो चैस इंडिया रैपिड- ब्लिट्ज़ फीडे रेटिंग ! 10-11 जनवरी को आए भोपाल !!
10/12/2025 - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है । चेसबेस इंडिया ओर खेलो चैस इंडिया क्लब आपको आमंत्रित करता है भाग लेने के लिए खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग ब्लिट्ज़ और रैपिड प्रतियोगिता में जो की आयोजित होने जा रही है ,10 जनवरी की शाम से लेकर 11 जनवरी की शाम तक । इस दौरान आपको खेलने मिलेंगे 10 ब्लिट्ज़ और 9 रैपिड मुक़ाबले । उच्च स्तरीय इंतज़ामों के बीच आप अगर फीडे रेटेड है तो अपनी रेटिंग को और बेहतर करने के लिए ओर अगर आपकी फीडे रेटिंग नहीं है तो उसे हासिल करने के लिए प्रयास कर सकते है । इसके अलावा आपके पास होगा 1,50,000 रुपेय की पुरूस्कार राशि में से एक पुरुस्कार जीतने का मौका ओर अगर खिलाड़ी की उम्र 10 या 12 साल के अंदर है तो उनके पास होगा कुल 50,000 रुपेय की शतरंज छात्रवृत्ति जीतने का मौका । जाने कैसे आप ले सकते है इस प्रतियोगिता में भाग ! पढे यह लेख और उम्मीद करते है की हम भोपाल में मिलेंगे !

