प्रग्गानंधा नें जीता पोल्गर शतरंज , कार्लसन से खेलेंगे

भारत के 15 वर्षीय प्रग्गानंधा आर नें इतिहास रचते हुए एक ऐसा मौका अपनी मेहनत से प्राप्त किया है जो की शायद उनके खेल जीवन के लिए एक निर्णायक क्षण भी साबित हो सकता है । पोल्गर शतरंज में टीम क्रामनिक से खेल रहे प्रग्गानंधा नें चौंथे दिन चार राउंड में 3.5 अंक बनाकर 1.5 अंक के अंतर से 15.5 अंक बनाकर खिताब आसानी से अपने नाम कर लिया और परिणाम स्वरूप अब दो सप्ताह में उनके सामने मेल्टवाटर शतरंज में जब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन होंगे तो यह सपने के सच हो जाने जैसा ही होगा । भारत के गुकेश और निहाल 14 अंक बनाकर क्रमशः तीसरे और चौंथे स्थान पर रहे जबकि लियॉन मेन्दोंसा 12 अंक बनाकर नौवे स्थान पर रहे । पढे यह लेख