एशियन गेम्स : आज 3 राउंड :विदित अर्जुन पर होंगी नजरे

एशियन गेम्स 2023 शतरंज के मुकाबलों मे एक बार फिर भारत के लिए दिन मिला जुला रहा है पर अब तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों पर हर हाल में प्रदर्शन करने का दबाव होगा । दूसरे दिन पुरुष वर्ग में भारत के लिए विदित गुजराती नें लगातार दो मुक़ाबले जीतकर वापसी की तो अर्जुन एरिगासी नें भी एक जीत और एक ड्रॉ का परिणाम हासिल करते हुए पदक की उम्मीद को मजबूत किया है पर आज तीसरे दिन इन दोनों खिलाड़ियों को चीन के वे यी और उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव की चुनौती को पार करना होगा । महिला वर्ग में भारत के लिए अब स्वर्ण पदक की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है क्यूंकी दूसरे दिन भारत की दोनों खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली को उनकी चीनी समकक्ष क्रमशः हाऊ ईफ़ान और ज़ू जिनर से पराजय का सामना करना पड़ा है । अब सबकी नजरे तीसरे दिन के मुक़ाबले पर होंगी । पढे यह लेख Photo : Malith Akalanka