विश्व रैपिड D1 : कार्लसन हारे,मुर्जिन-रौनक छाये, अर्जुन गतिमान
27/12/2024 -न्यूयॉर्क में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का आरंभ हो गया है और पहला दिन इतने सारे रोमांचक परिणाम लेकर आया की सारे के सारे परिणाम इस लेख में भी शामिल करना संभव नहीं है ,बड़ी खबरों की बात करे तो पाँच राउंड के बाद अपने खिताब की रक्षा करने उतरे मैगनस कार्लसन के लिए पहला दिन एक बुरा स्वप्न साबित हुआ और पाँच राउंड के बाद वह दो हार के साथ 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है तो या तो इस बार उनका खिताब खतरे में है या अब वह अद्भुत वापसी करने वाले है ,पहले दिन रूस के मुर्जिन वोलोदर सही मायने में आलसी सितारे रहे ,उन्होने करूआना को मात दी और फिलहाल सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ,भारत के रौनक साधवानी नें अलीरेजा को मात देकर चौंकाया और फिलहाल अर्जुन एरीगैसी समेत कुल 11 खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । अर्जुन एक गेम हारे पर उन्होने वापसी करते हुए चार जीत के साथ खुद को पहले दिन तो सही रास्ते पर बनाए रखा है। पढे यह लेख,Photo :Fide / Lennart Ootes/ Michal Walusza / Maria Emelianova