45वांओलंपियाड R4 & 5 : भारत की लगातार पाँचवीं जीत
16/09/2024 -बुडापेस्ट में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के राउंड 4 और 5 में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन जीत हासिल की। ओपन सेक्शन में भारत ने लगातार सर्बिया और अज़रबैजान जैसी मजबूत टीमों को मात दी, जबकि महिला सेक्शन में भारतीय टीम ने स्विट्जरलैंड और कजाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। आज विश्राम के ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम जब पुरुष वर्ग में मेजबान हंगरी और महिला वर्ग में अर्मेनिया से टक्कर लेगी तब टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी । इन दोनों राउंड्स में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले, जिनमें वियतनाम, आर्मेनिया और मंगोलिया ने दिग्गज टीमों को हराकर अपनी जीत दर्ज की। इन मुकाबलों ने टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है, जहां शीर्ष टीमें अब फाइनल दौर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। पढे यह लेख , फोटो : फीडे और चैसबेस इंडिया