सुपरबेट क्लासिक : सबसे आगे निकले प्रज्ञानन्दा , गुकेश की पहली जीत

ग्रांड चैस टूर के महत्वपूर्ण पड़ाव सुपरबेट क्लासिक शतरंज का आठवा राउंड भारत के लिए बेहतरीन साबित हुआ और भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें अंतिम राउंड के ठीक पहले एकल बढ़त हासिल करते हुए साल का दूसरा क्लासिकल शतरंज खिताब हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिये है । इससे पहले जनवरी में प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन डी गुकेश को टाईब्रेक में पराजित करते हुए टाटा स्टील मास्टर्स का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था । प्रज्ञानन्दा नें आठवे राउंड में यूएसए के वेसली सो पर काले मोहोरो से एक बेहतरीन जीत दर्ज की वहीं विश्व चैम्पियन डी गुकेश जो इस प्रतियोगिता में एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाये थे अंततः उन्होने यूएसए के लेवोन आरोनियन को पराजित करते हुए जीत का स्वाद चखा , अब नौवे राउंड में प्रज्ञानन्दा का सामना लेवोन से और गुकेश का सामना करूआना से होगा । पढे यह लेख , सभी तस्वीरे : ग्रांड चैस टूर के सौजन्य से / Lennart Ootes