ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

शतरंज की बाज़ियाँ हर रोज होती है पर कोई ऐसी बाजी जिसमें आपके देश के शतरंज का भविष्य छुपा हो हर रोज नहीं हुआ करती, खासतौर पर साँसो को रोक देने वाली बाजी ,ऐसी एक बाजी कल 44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत के आर प्रग्गानंधा और अजरबैजान के वासिफ़ दुरबायली के बीच खेली गयी जिसमें प्रग्गानंधा नें बेहद रोमांचक मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ भारत का मैच ड्रॉ करा दिया बल्कि देश के स्वर्ण पदक की उम्मीद बचाए रखी है । आज भारत की बी टीम को उज्बेकिस्तान की चुनौती पार करनी होगी वहीं कल ब्राज़ील पर 3-1 से जीत दर्ज करने वाली भारत की प्रमुख टीम आज ईरान को हराने के इरादे से उतरेगी जबकि कल पोलैंड से हारने के बाद भारत की महिला टीम आज जीत से वापस शीर्ष पर लौटने की कोशिश करेगी । पढे यह लेख