
फीडे ग्रांड स्विस R7: विदित और वैशाली की शानदार जीत
02/11/2023 -डगलस , आइल ऑफ मैन में चल रहे फीडे ग्रांड स्विस के सातवे राउंड में भारत के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो से खुशखबरी आई । पुरुष वर्ग में विदित गुजराती नें और महिला वर्ग में आर वैशाली नें शानदार जीत दर्ज की और इसके साथ विदित नें एकल तो वैशाली नें सयुंक्त बढ़त बना ली है । अब चूंकि टूर्नामेंट में सिर्फ चार राउंड बाकी है ऐसी संभावना है की भारत से शायद इस टूर्नामेंट के जरिये एक और खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट में जगह बना ले । विदित और वैशाली दोनों फिलहाल 5.5 अंको पर है , विदित नें जहां हार से शुरुआत करने के बाद 5 जीत और एक ड्रॉ से यह अंक बनाए है तो वैशाली नें अपराजित रहते हुए यह कारनामा किया है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले