
14 साल के लियॉन मेदोंसा बने भारत के 67वे ग्रांड मास्टर
05/01/2021 -भारत को उसका 67वां ग्रांड मास्टर मिल चुका है और यह कारनामा उसी खिलाड़ी नें किया है जिससे की यह अपेक्षित था ,जी हाँ कोविड आने के बाद से ही यूरोप मे रहने को मजबूर हुए भारत के लियॉन मेन्दोंसा नें अपने पिता के साथ इस आपदा को अवसर मे बदल दिया और इंटरनेशनल मास्टर बनकर भारत से गया यह युवा खिलाड़ी अब इतिहास मे नाम दर्ज कराते हुए 14 वर्ष की आयु मे ग्रांड मास्टर बन गया है । बेशक उन्होने सबसे कम उम्र मे ग्रांड मास्टर बनने का कोई रेकॉर्ड ना बनाया हो पर उनकी खेल के प्रति समर्पण ओर लगाव से वह जल्द ही अपने समकक्ष खिलाड़ियों की दूरी को पाट देंगे ऐसा साफ नजर आता है । पढे यह लेख और जाने उन्होने कब हासिल किया अपना ग्रांड मास्टर का खिताब