
ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गा हारे , कार्लसन फिर बढ़त पर
28/04/2022 -ओस्लो इस्पोर्ट्स कप अब अपने अंतिम राउंड पर जा पहुंचा है और खिताब कौन जीतेगा इसका फैसला आज रात हो जाएगा । छठे राउंड मे एकल बढ़त पर चल रहे भारत के आर प्रग्गानंधा को विश्व कप विजेता पोलैंड के यान डुड़ा से 2.5-0.5 से बड़ी हार का सामना करना पड़ा तो विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें उम्मीद के अनुसार अंतिम वरीय कनाडा के एरिक हेनसेन को 2.5-.5 से मात देते हुए वापसी कर ली और साथ ही समान अंक होने के बाद भी बेहतर टाईब्रेक के आधार पर प्रग्गानंधा को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुँच गए है । अब अंतिम राउंड मे कार्लसन के सामने ममेद्यारोव होंगे तो प्रग्गा का सामना अनीश गिरि से होना है अब देखना यह होगा की क्या कार्लसन ख़िताबी हैट्रिक बनाएँगे या फिर प्रग्गा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन सकते है । पढे यह लेख