
तेपे सिगमन :R4 : गुकेश को हराकर अर्जुन की वापसी
08/05/2023 -स्वीडन में चल रहे तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के चौंथे राउंड पर सबकी नजरे थे क्यूंकी इसमें सामना होना था भारत के दो युवा दिग्गज खिलाड़ियों का , जी हाँ इस राउंड में अर्जुन एरिगासी और डी गुकेश के बीच मुक़ाबला था , अर्जुन के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं बीत रहा था जबकि गुकेश तीसरे राउंड तक सयुंक्त बढ़त पर चल रहे थे पर परिणाम अर्जुन के पक्ष में आया और इस जीत के साथ अर्जुन नें शानदार वापसी की, गुकेश हार के बाद तीसरे स्थान पर सरक गए क्यूंकी यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा और रूस के पीटर स्वीडलर अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए 3 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर बने हुए है । पढे यह लेख All Photos: David Llada