4 लगातार जीत के साथ कैरिसा शिखर पर , क्या जीतेंगी केयर्न्स कप ?

अमेरिका में चल रहे केयर्न्स कप का आठवां मुक़ाबला भी रोमांचक रहा और पाँच में से तीन बाज़ियों में काले मोहरों से खेलते हुए खिलाड़ियों ने जीत हासिल की और अन्य दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे। जहां एक और मेजबान देश की कैरिसा यिप ने बिबिसारा अस्सौबायेवा को पराजित करते हुए लगातार चौंथी जीत से सभी को चौंका दिया , वहीं जॉर्जिया की नाना डज़ग्निड्ज़े ने पोलैंड की अलीना काशलिन्सकाया को हराया , भारत के लिए एक झटका लगा जब जॉर्जिया की ही नीनो बट्सियाशविली ने भारत की कोनेरू हम्पी को काले मोहरों से खेलते हुए मात दी। अन्य दो बाजियाँ ड्रॉ रहीं, जिनमें चीन की तान झोंगयी और मारिया म्यूज़चुक एवं भारत की हरिका और एलिस ली की बाजियाँ शामिल हैं। पढे देवांश सिंह का यह लेख Photo: Lennart Ootes/Saint Louis Chess Club