एशियन गेम्स D1 : हम्पी-हरिका नें 2 जीत से किया आरंभ

एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही शुरू हो चुके है शतरंज के व्यक्तिगत मुक़ाबले जिसमें पहले दिन भारत के लिए महिला वर्ग मे दिन बेहद शानदार बीता तो पुरुष वर्ग मे पहला दिन मिला जुला रहा , महिला वर्ग में भारत के पदक की दोनों बड़ी उम्मीद ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें शानदार खेल दिखाकर लगातार दो जीत दर्ज कर ली है और अब वह चीन की हाऊ ईफ़ान और ज़ू जिनर के साथ 2 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है , आज होने वाले मुक़ाबले में भारत और चीन के ये खिलाड़ी आपस में टक्कर लेंगे और इसके परिणाम निश्चित तौर पर स्वर्ण पदक की दावेदारी भी तय कर सकते है । पुरुष वर्ग में विदित और अर्जुन ने जीत से शुरुआत की पर उसके बाद दूसरे राउंड में विदित को हार का सामना करना पड़ा तो अर्जुन नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले । Photo : Malith Akalanka