खेलो चैस इंडिया रैपिड- ब्लिट्ज़ फीडे रेटिंग ! 10-11 जनवरी को आए भोपाल !!
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है । चेसबेस इंडिया ओर खेलो चैस इंडिया क्लब आपको आमंत्रित करता है भाग लेने के लिए खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग ब्लिट्ज़ और रैपिड प्रतियोगिता में जो की आयोजित होने जा रही है ,10 जनवरी की शाम से लेकर 11 जनवरी की शाम तक । इस दौरान आपको खेलने मिलेंगे 10 ब्लिट्ज़ और 9 रैपिड मुक़ाबले । उच्च स्तरीय इंतज़ामों के बीच आप अगर फीडे रेटेड है तो अपनी रेटिंग को और बेहतर करने के लिए ओर अगर आपकी फीडे रेटिंग नहीं है तो उसे हासिल करने के लिए प्रयास कर सकते है । इसके अलावा आपके पास होगा 1,50,000 रुपेय की पुरूस्कार राशि में से एक पुरुस्कार जीतने का मौका ओर अगर खिलाड़ी की उम्र 10 या 12 साल के अंदर है तो उनके पास होगा कुल 50,000 रुपेय की शतरंज छात्रवृत्ति जीतने का मौका । जाने कैसे आप ले सकते है इस प्रतियोगिता में भाग ! पढे यह लेख और उम्मीद करते है की हम भोपाल में मिलेंगे !

आइये भोपाल : खेलो चैस इंडिया द्वितीय रैपिड - ब्लिट्ज़ फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता
10-11 जनवरी , सेज इंटरनेशनल स्कूल भोपाल
प्रिय दोस्तो हम एक बार फिर खेलो चेस इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष का आरंभ दो फीडे रेटिंग प्रतियोगिताओं से करने जा रहे है , 10 ओर 11 जनवरी को फीडे रैपिड और ब्लिट्ज़ रेटिंग स्पर्धा का आयोजन भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल के औडिटोरियम में होगा ।

भोपाल के दनिश कुंज कोलार में स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल भोपाल के प्रमुख शिक्षण संस्थानो में से एक है
_1EN1C_1024x577.jpeg)
अव तक सेज इंटरनेशनल स्कूल में खेलो चेस इंडिया के तीन रेटिंग टूर्नामेंट समेत कुल 71 आयोजन सम्पन्न हो चुके है ।

प्रतियोगिता में कुल 1 लाख 50 हजार के पुरुस्कार रखे गए है , जिसमें ब्लिट्ज़ में 50 हजार , रैपिड में 1 लाख के पुरस्कार है , जबकि 50,000 रुपेय की छात्रवृत्ति अलग से प्रदान की जाएगी

ब्लिट्ज़ रेटिंग के आयोजन 10 जनवरी को शाम 5 से 9 के दौरान तो रैपिड स्पर्धा का आयोजन 11 जनवरी को सुबह 10 बजे से 5.30 बजे के दौरान किया जाएगा

ब्लिट्ज़ में कुल 50 हजार रुपेय के पूरुस्कार रखे गए है , जिसमें प्रथम पुरुस्कार 11 हजार रुपेय होगा

रैपिड में कुल 1 लाख रुपेय के पुरुस्कार रखे गए है साथ ही आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ट्रॉफी भी शीर्ष तीन खिलाड़ियों को दी जाएगी !

एक खास शुरुआत करते हुए हम इस वर्ष दो छात्रवृत्ति शुरू करने जा रहे है जिसके तहत अंडर 10 और अंडर 12 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक स्वर्गीय सत्यमूर्ति और स्वर्गीय जितेंद्र चौधरी छात्रवृत्ति दी जाएगी ! इसे हम हेल्पचेस फाउंडेशन के जरिये विजेताओं तक पहुंचाएंगे ।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको ब्लिट्ज़ के लिए 250 रुपेय और रैपिड के लिए 500 रुपेय भरने होंगे , हमारी कोशिश है प्रवेश शुल्क इतना रखा जाये की ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सके । याद रखे की दोनों शुल्क एक साथ ना भरे बल्कि अलग अलग भरे । नीचे दिये गए लिंक से आप फॉर्म भर सकते है

पहले से पंजीकृत खिलाड़ियों के AICF रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण (Renewal) करने के लिए इस लिंक पर जाएँ –
🔗 https://prs.aicf.in/player
. नए खिलाड़ियों के AICF रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर जाएँ –
🔗 https://prs.aicf.in/new-register
💰 AICF खिलाड़ी पंजीकरण शुल्क: ₹300/- (वर्ष 2025–2026)
यह शुल्क टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑनलाइन माध्यम से अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। अन्य किसी माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
📞 पंजीकरण हेतु संपर्क करें (Contact for Registration)
👤 नितिन रघुवंशी (एंट्री हेड) – 9171730387
🎥 देवांश सिंह (मीडिया एवं लॉजिस्टिक्स हेड) – 9109855711
💬 शंकर मूर्ति – 9131347765 (केवल व्हाट्सएप मैसेज )
⚖️ एफए - अंकुर सिंह ठाकुर (मुख्य निर्णायक) – 8793396302
