45वांओलंपियाड R3 : भारत नें लगाई जीत की हैट्रिक , पुरुष टीम नें हंगरी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को हराया
14/09/2024 -हंगरी के बुडापेस्टमें चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड में हर बदलते दिन के साथ चुनौती भी और कड़ी होती जा रही है और दिग्गज टीमों के लिए भी अब 4-0 से जीतना संभव नहीं रहा है , तीसरे राउंड में शीर्ष 10 बोर्ड में कई मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को इटली नें 3-1 से पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । वहीं भारतीय पुरुष टीम नें हंगरी बी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को पराजित करते हुए लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है । पुरुष टीम की जीत में गुकेश और प्रज्ञानन्दा की लगातार दूसरी और अर्जुन की तीसरी जीत का बड़ा योगदान रहा , महिला टीम नें पहले बोर्ड पर अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक के सामने हरिका डी की हार के बावजूद स्विट्जरलैंड के खिलाफ 3-1 बड़ी जीत दर्ज की । आज अब चौंथे राउंड में भारत का मुक़ाबला पुरुष वर्ग में सर्बिया से तो महिला वर्ग में फ्रांस से होगा । पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चेसबेस इंडिया