सुधीर कुमार सिन्हा बने बिहार राज्य सीनियर चैम्पियन
17/11/2019 -पटना के सुधीर कुमार सिन्हा बिहार स्टेट सीनियर चैम्पियन बन गए है । मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का शानदार समापन किया गया पिछले 5 दिनों से चल रहे इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 14 जिलों से 89 खिलाड़ियों ने भाग लिया मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अरविंद कुमार सिंह एवं सह निर्णायक नंद किशोर श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न प्रतियोगिता बिना किसी विवाद का समाप्त हुई । प्रतियोगिता को बिहार के शीर्ष खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा नें 7.5 अंक बनाकर एक बार फिर खिताब अपने नाम किया । जबकि दूसरे से लेकर छठे स्थान तक 5 खिलाड़ी 7 अंको पर थे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर टॉप सीड वाईपी श्रीवास्तव दूसरे तो पीयूष कुमार तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख

