
एयर इंडिया की भक्ति फिर बनी नेशनल महिला चैंपियन
29/07/2019 -तमिलनाडु स्टेट चेस एसोसिएशन से संबद्ध कैसल चेस एकेडमी और छेटीनाडु पब्लिक स्कूल के संयुक्त आयोजन में तमिलनाडु के छेटीनाडु पब्लिक स्कूल में 19 जुलाई से शुरू हुई 46वीं राष्ट्रीय महिला शतंरज प्रतियोगिता का शानदार समापन 27 जुलाई को हुआ। 64 खानों की इस राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता की महारानी बनीं एयर इंडिया की व महिला ग्रांडमास्टर भक्ति कुलकर्णी। भक्ति ने पूरी प्रतियोगिता में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया और 11 चक्रों के मैच 10 अंक बनाया। जो बाकियों से 1.5 से डेढ़ अंक अधिक है। खास बात यह रही की भक्ति ने चैम्पियनशिप का खिताब एक राउण्ड पहले ही अपने नाम कर लिया था। आखिरी राउण्ड उनके लिए महज एक औपचारिकता भर था। वहीं टाइब्रेक के आधार पर उपविजेता का खिताब पांचवीं सीटेड खिलाड़ी दिल्ली की वंतिका अग्रवाल ने अपनी झोली में डाला। वही तीसरे स्थान पर शतंरज जगत तेजी से अपने खेले से सभी को अचंभित और आनंदित करने वाली 13 वर्षीय महाराष्ट्र की युवा खिलाड़ी दिव्या देशमुख रहीं। दोनों ही खिलाड़ियों ने 8.5 हासिल किए। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट