chessbase india logo

भोपाल इंटरनेशनल आरंभ - सीडेड खिलाड़ियों की आसान जीत

by Niklesh Jain - 22/12/2019

मध्य भारत के सबसे बड़े मुक़ाबले भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट में शह और मात का खेल शुरू हो चुका है । पहले दिन खेले गए मुकाबलों में सभी प्रमुख टाइटल  खिलाड़ियों नें आसान जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया । दूसरे दिन दो मुक़ाबले खेले जाने है और निश्चित तौर पर खेल का स्तर अब धीरे धीरे बेहतर होता जाएगा । इससे पहले भोपाल इंटरनेशनल का उदघाटन कार्यक्रम के साथ हुआ । अथितियों की मौजूदगी में पहले द्वीप प्रज्वलन और फिर शतरंज के बोर्ड पर पहली चाल चलकर खेल 2019 के संस्करण का विधिवत शुभारंभ हुआ । पढे यह लेख 

आयोजन स्थल पर दाखिल होते ही शतरंज प्रेमियों का बड़े शतरंज बोर्ड का आकर्षण अनायास ही अपना ध्यान खीच लेता है 

भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज कुम्भ का हुआ शुभारंभ विश्व शतरंज संघ के द्वारा और अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा अधिकृत भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ आज कांता श्रवण पैलेस में श्री अनुराग जैन, आईएएस, अतरिक्त मुख्य सचिव, वित्त - मध्य प्रदेश शासन, डॉ एसएल थाओसेन ,आईपीएस ,डायरेक्टर खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के मुख्य आथित्य और मध्य प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल और सचिव कपिल सक्सेना की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ ।

मध्य प्रदेश शतरंज संघ ,खेल एवं युवक कल्याण विभाग और अकेडमी ऑफ चेस एजुकेसन के तत्वाधान में हो रही इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों और सभी विदेशी खिलाड़ियों का मालार्पण कर स्वागत किया गया

तत्पश्चात भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुसार द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ । मुख्य अतिथि श्री अनुराग जैन नें विदेशो से बड़े बड़े ग्रांड मास्टरों के भोपाल में आकर खेलने को बेहद बड़ी बात बताया तो डॉ एसएल थाओसन नें खेल युवक कल्याण विभाग की ओर से प्रतियोगिता के लगातार लोकप्रिय होने पर खुशी व्यक्त की और खिलाड़ियों को शुभकामनाए व्यक्त की ।

आयोजन सचिव कपिल सक्सेना नें सभी अभिभावकों का बच्चो के लिए उनके समर्पण का धन्यवाद किया ।

प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय उज्बेकिस्तान के ग्रांडमास्टर याक़ूबबोएव नोदिरबेक और मुख्य अतिथि अनुराग जैन नें पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया । प्रतियोगिता में 15 देशो के 254 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 10 ग्रांडमास्टर समेत कुल 19 टाइटल खिलाड़ी तो 226 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी खेल रहे है ।

भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट का आयोजन स्थल - बेहद खूबसूरत होटल कांता श्रवण पैलस 


पहले दिन का खेल 

पहले दिन के खेल में कोई बड़ा उलटफेर सामने नहीं आया और सभी टाइटल खिलाड़ी आसान जीत के साथ अगले राउंड में पहुंचे '

पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे टॉप सीड याक़ूबबोएव नोदिरबेक नें कर्नाटक के क्षितिज कदम को पराजित किया 

दूसरे बोर्ड पर मध्य प्रदेश के जगदीश नारंग को उक्रेन के स्टानीस्लाव बोगदानोविच से खेलने का मौका मिला ,हार भले मिली पर वह खेलकर बेहद खुश नजर आए 

तीसरे बोर्ड पर उक्रेन के एडम तुखेव को भारत के अरुल आनंद नें 49 चालो तक खेलने को मजबूर किया 

चौंथे बोर्ड पर कोलम्बिया के रिओस क्रिस्टियन नें भारत के ओजस खामले को हराते हुए अपना भारत में पहला अंक बनाया 

प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष खिलाड़ी एम आर वेंकटेश नें हमवतन केतन पाटिल को पराजित करते हुए अपना खाता खोला 


फोटो गैलरी 

विदेशी खिलाड़ियों के लिए भारतीय संस्कृति से जुड़ा एक छोटा सा प्रयास भी बेहद खास नजर आता है और यही भारत की सुंदरता है 

विश्व स्तरीय टूर्नामेंट हाल ,उदघाटन समारोह के दौरान खिलाड़ी 

इस खास शतरंज टेबल को क्या आप अपने घर भी लाना चाहेंगे ? खैर यह है आयोजन सचिव कपिल सक्सेना की सोच से तैयार टेबल जिस पर पहली चाल चली गयी 

बात यहीं खत्म नहीं होती ,उनकी धर्मपत्नी भी इस खेल को उतना ही पसंद करती है उनकी सादगी और साड़ी दोनों इस बात का परिचायक है 

देखे राउंड 1 के सभी लाइव खेले गए मुक़ाबले 

 

 

 

 


Related news:
उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक बने भोपाल इंटरनेशनल के विजेता ,भारत के वेंकटेश रहे उपविजेता

@ 29/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
क्या वेंकटेश करेंगे भारत के नाम भोपाल का खिताब?

@ 28/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - R8:नोदिरबेक की बढ़त बरकरार

@ 27/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - नोदिरबेक नें सिर्फ 18 चालों में स्टानीस्लाव को हराकर बनाई बढ़त

@ 26/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - स्टानीस्लाव नें लगाया जीत का सिक्सर , मध्यप्रदेश के शिवांश नें किया प्रभावित

@ 25/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल -R2&3 :दस का दम बरकरार!

@ 22/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल 2019 - देखे लाइव मुक़ाबले

@ 22/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - स्वागत से अभिभूत हुए खिलाड़ी

@ 20/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट 2019:आमंत्रण

@ 19/11/2019 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us