chessbase india logo

भोपाल इंटरनेशनल - नोदिरबेक नें सिर्फ 18 चालों में स्टानीस्लाव को हराकर बनाई बढ़त

by Niklesh Jain - 26/12/2019

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप के राउंड 7 में टॉप सीड उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक नें सबसे आगे चल रहे और लगातार छह मैच जीत चुके उक्रेन के स्टानीस्लाव  को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली और अब देखना यह होगा की क्या बचे हुए तीन राउंड में वह अपनी यह बढ़त बरकरार रख पाएंगे । अन्य मुकाबलो में दूसरे बोर्ड पर कोलम्बिया के रिओस नें एक मुश्किल स्थिति में से मैच को ड्रॉ पर रखा और जोरदार कोशिश कर रहे उक्रेन के एडम तुखेव को सिर्फ आधा अंक ही बनाने दिया । अब बचे हुए हर दिन सिर्फ एक राउंड खेला जाएगा । पढे यह लेख

भोपाल ,मध्य प्रदेश 15 देशो के 250 खिलाड़ियों के बीच चल रहे में चल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप में अब तक 7 राउंड खेले जा चुके है और अब सिर्फ तीन राउंड बाकी रह गए है

राउंड 7 में पहले बोर्ड पर लगातार छह मैच जीतकर सबसे आगे चल रहे उक्रेन के स्टानीस्लाव बोगदानोविच को टॉप सीड उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक नें पराजित करते हुए 6.5 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली ।क्यूजीए ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में स्टानीस्लाव खेल की 13 वी चाल में राजा की एक भारी गलत चाल चल गए औ मात्र 18 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली 

दूसरे बोर्ड पर कोलम्बिया के रिओस कृस्टियन नें उक्रेन के एडम तुखेव से मुक़ाबला काफी रोचक था और एक समय एडम मैच को जीत सकते थे पर किसी तरह रिओस आधा अंक निकालने में सफल रहे और अब रिओस टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर बने हुए है । 

तीसरे बोर्ड पर भारत के एम आर वेंकटेश नें ड्रॉ खेला ,सफ़ेद मोहरो से खेल रहे वेंकटेश नें सिसिलियन रोजोलिमों पर मुक़ाबला खेला और 30 चालों में खेल अनिर्णीत रहा 

चौंथे बोर्ड पर शिवांश तिवारी के हाथो पराजय के बाद वापसी करते हुए उज्बेकिस्तान के ओर्टिक नें अजरबैजान के मिज़ोएव को पराजित करते हुए 6 अंक बना लिए 

वही लगाता र 5 मैच जीतकर सनसनी बनकर उभरे भारत के शिवांश तिवारी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा उन्हे वियतनाम के अनुभवी खिलाड़ी नुज्ञेन वां हुये नें पराजित किया । शुरुआत में अपने बेहद शानदार प्रदर्शन के कारण शिवांश को लगातार अच्छे खिलाड़ियों से मुक़ाबला खेलने की मिल रहा है और ऐसे में उनके इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल करने के काफी अच्छे मौके है 

Rank after Round 7

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11
GMYakubboev NodirbekUZB2592Uzbekistan6,50,029,533,531,256
24
GMRios Cristhian CamiloCOL2505Colombia6,00,030,534,028,505
32
GMBogdanovich StanislavUKR2562Ukraine6,00,030,033,026,506
47
IMTaher Yoseph TheolifusINA2469Indonesia6,00,029,532,526,506
56
IMNigmatov OrtikUZB2474Uzbekistan6,00,028,532,527,506
610
IMNguyen Van HuyVIE2457Vietnam6,00,026,530,024,506
75
GMVenkatesh M.R.IND2491Tamil Nadu - India5,50,032,035,526,755
83
GMTukhaev AdamUKR2552Ukraine5,50,030,033,526,254
98
GMLugovskoy MaximRUS2466Russia5,50,030,033,525,755
1021
Varun VIND2250Andhra Pradesh - India5,50,029,032,523,505
1116
Bharat Kumar Reddy PoluriIND2337Andhra Pradesh - India5,50,029,032,022,755
1214
GMManik MikulasSVK2379Slovakia5,50,028,532,025,004
1317
Sahoo Utkal RanjanIND2329Odisha - India5,50,028,531,522,755
1415
GMCzebe AttilaHUN2374Hungary5,50,028,031,523,505
1529
Mahindrakar IndrajeetIND2042Maharashtra - India5,50,028,031,523,005
1631
Anadkat KartavyaU15IND2023Gujarat - India5,50,027,530,523,005
1722
GMZiatdinov RasetS60USA2204United States of America5,50,026,529,521,505
18118
Lund RachitU15IND1625Maharashtra - India5,50,025,527,019,755
1973
Tiwari ShivanshIND1770Madhya Pradesh - India5,00,031,033,021,505
209
GMMirzoev AzerAZE2457Azerbaijan5,00,029,032,522,254

इस तरह 10 राउंड की प्रतियोगिता में 7 राउंड के बाद उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक 6.5 अंक के साथ पहले , 6 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर कोलंबिया के रिओस ,उक्रेन के स्टानीस्लाव ,इन्डोनेशिया के टहर योसेफ ,उजबेकस्तान के ओर्टिक निगमटोव और वियतनाम के नुज्ञेन वान हुये सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । भारत के खिलाड़ियों में एम आर वेंकटेश, भारत रेड्डी ,इंद्रजीत महिंदरकर ,वी वरुण ,अनादकत कर्तव्य ,एल रुचित  5.5 अंक तो शिवांश तिवारी 5 अंको पर खेल रहे है  

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 

 


Related news:
उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक बने भोपाल इंटरनेशनल के विजेता ,भारत के वेंकटेश रहे उपविजेता

@ 29/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
क्या वेंकटेश करेंगे भारत के नाम भोपाल का खिताब?

@ 28/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - R8:नोदिरबेक की बढ़त बरकरार

@ 27/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - स्टानीस्लाव नें लगाया जीत का सिक्सर , मध्यप्रदेश के शिवांश नें किया प्रभावित

@ 25/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल -R2&3 :दस का दम बरकरार!

@ 22/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल 2019 - देखे लाइव मुक़ाबले

@ 22/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल आरंभ - सीडेड खिलाड़ियों की आसान जीत

@ 22/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल - स्वागत से अभिभूत हुए खिलाड़ी

@ 20/12/2019 by Niklesh Jain (hi)
भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट 2019:आमंत्रण

@ 19/11/2019 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us