भोपाल इंटरनेशनल -R2&3 :दस का दम बरकरार!
मध्य भारत के सबसे बड़े शतरंज मुक़ाबले भोपाल इंटरनेशनल में दूसरे दिन के खेल के बाद शीर्ष 10 खिलाड़ियों नें अपनी वरीयता कायम रखी है और अब तक अपने तीनों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त कायम रखी है । दूसरे दिन दो मुक़ाबले खेले गए और कई उलटफेर भी सामने आने लगे है । मध्य प्रदेश के 13 वर्षीय प्रखर बजाज नें अपने से 600 रेटिंग से अधिक के स्लोवाकिया के ग्रांड मास्टर मानिक मिकुलस के ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । राउंड 2 में आज कर्नाटका की बालिका खिलाड़ी श्रेया रेवांकार नें रूस के इंटरनेशनल मास्टर डेनिस एरश्चेंकोव को पराजित करते हुए राउंड 2 का सबसे बड़ा उलटफेर किया तो तीसरे राउंड में मध्य प्रदेश के शिवांश तिवारी नें उजबेकस्तान के सापेव मकसद को मात देते हुए 3 अंक बना लिए है । पढे यह लेख