भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट 2019:आमंत्रण
भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट अपने तीसरे संस्करण में पहुँच गया है और इस बार इसका स्वरूप और बड़ा होने जा रहा है। वैसे तो यह भोपाल में होने वाले इस आयोजन का आठवाँ संस्करण है क्यूंकी 2012 से 2016 के दौरान लगातार पाँच साल यहाँ इंटरनेशनल फीडे रेटिंग स्पर्धा का भव्य आयोजन भी किया गया। 21 से 28 दिसंबर के दौरान होने वाले इस आयोजन में एक बार फिर देश विदेश के कई बड़े नाम शिरकत करते नजर आएंगे । प्रतियोगिता की पुरूष्कार राशि इस बार बढ़ाकर 14 लाख 14 हजार कर दी गयी है जो इसे मध्य भारत का अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बना रही है । इस बार एक और बड़ा आकर्षण आपको इसमें नजर आएगा जब क्लासिकल के साथ साथ अब ब्लिट्ज़ इंटरनेशनल शतरंज में भी शिरकत कर पाएंगे । अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्बेकिस्तान के बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी ग्रांडमास्टर याक़ूबबोएव नोदिरबेक प्रतियोगिता के टॉप सीड होंगे । तो देर ना करे और अपना प्रवेश सुनिश्चित करे ।प्रतियोगिता इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर नार्म के लिए एक अच्छा मौका हो सकती है। पढे यह आमंत्रण लेख
भारत के हृदयस्थल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी एक बार फिर शतरंज के दिग्गजों की मेजबानी के लिए तैयार है और मध्य भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज का आयोजन एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को आगे बढ्ने की कई संभावनाओं को लेकर आ रहा है . प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच खेली जाएगी और इस बार 25 दिसंबर को होने वाले इंटरनेशनल ब्लिट्ज़ में भी आपके लिए एक विशेष आकर्षण होगा । तो इस बात पर भी नजर रहेगी की हर बार बेहद कड़ी होती प्रतिद्वंदिता के बीच क्या कोई भारतीय दिग्गज इस बार इसका खिताब अपने नाम करेगा
प्रतियोगिता में 2018 के पिछले संस्करण का खिताब वियतनाम के ट्रान मिन्ह नें अपने नाम किया था तो वियतनाम के एन वांन हुए उपविजेता बने थे जबकि भारत के श्याम निखिल को तीसरा स्थान हासिल हुआ था
भोपाल ग्रांड मास्टर के पहले संस्करण 2017 का खिताब भी वियतनाम के ही खाते में गया था और इसे ग्रांड मास्टर डुक हुआ नें अपने नाम किया था
उजेबेकिस्तान के बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी ग्रांडमास्टर याक़ूबबोएव नोदिरबेक (2603) इस बार भोपाल में नजर आएंगे और उनका खेलना ही उन्हे खिताब का प्रबल दावेदार बना दे रहा है
उक्रेन के मजबूत खिलाड़ी स्टानीस्लाव बोगदानोविच (2597 ) दूसरा बड़ा नाम है जो खेलते नजर आएंगे
उक्रेन के ही एडम तुखेव (2552) भी खिताब के प्रबल दावेदार होंगे
कोलम्बिया के ग्रांड मास्टर रिओस कामिलो (2505) पहली बार भोपाल मे खेलते नजर आएंगे
भोपाल इंटरनेशनल की पूरी जानकारी
भोपाल ओपन सर्कुलर मुख्य भाग
आयोजन स्थल होटल कांता श्रवण पैलस का मुख्य हाल
प्रतियोगिता स्थल होटल कांता श्रवण ,आयोध्या बायपास रोड ,भोपाल
भारत के अलावा 12 अन्य देशो से अब तक कई बड़े नाम प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता तय कर चुके है
प्रतियोगिता कार्यक्रम और मुख्य जानकारी
एंट्री और रुकने की व्यवस्था संबंधी जानकारी
भोपाल इंटरनेशनल ब्लिट्ज़ की जानकारी
पिछले वर्ष भोपाल ओपन ब्लिट्ज़ का आयोजन चेसबेस इंडिया नें आयोजित किया था और इस बार होने वाले इंटरनेशनल ब्लिट्ज़ के रोमांचक मैच के विडियो आप तक हम पहुंचाएंगे चेसबेस इंडिया को प्रतियोगिता में मीडिया पार्टनर का दायित्व मिला और आपको हमारे हिन्दी न्यूज़ पेज , मुख्य न्यूज़ पेज के अलावा चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल और हिन्दी यूट्यूब चैनल पर हर जानकारी मिलेगी
भोपाल इंटरनेशनल 2019 का सर्कुलर डाउनलोड करे
" हम भारत समेत दुनिया भर के सभी शतरंज खिलाड़ियों का भोपाल के इस शतरंज महोत्सव में स्वागत करते है,हमारा प्रयास इस बार प्रतियोगिता को और बेहतर स्तर पर आयोजित करने का रहेगा । मैं भारत के सभी ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर खिलाड़ियों से खास तौर पर इस प्रतियोगिता में खेलने का आग्रह करता हूँ और उम्मीद करता हूँ की इस बार कोई भारतीय खिलाड़ी भोपाल का खिताब अपने नाम करे । आयोजन समिति और मध्य प्रदेश शतरंज संघ आपके स्वागत के लिए तैयार है और आप किसी भी जानकारी के लिए हमसे बेझिझक संपर्क करे ,जय हिन्द "
कपिल सक्सेना ,आयोजन सचिव ( सयुंक्त सचिव एआईसीएफ़ , सचिव मध्य प्रदेश शतरंज संघ )
भोपाल के बड़े तालाब में स्थित राजा भोज की प्रतिमा
भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट जहां से आज भारत का हर बड़ा एयरपोर्ट सीधे जुड़ा हुआ है । देखे विमान आगमन सूची
रेल के माध्यम से भी भोपाल भारतवर्ष से सीधे जुड़ा हुआ है
अगर आप मध्य प्रदेश में अपनी छुट्टियाँ प्लान कर रहे है तो ये विडियो देखना ना भूले मध्य प्रदेश के बारे में बताते यह विडियो आपको यहाँ की एक संस्कृति से अवगत कराएगी !
एमपी में दिल हुआ बच्चे सा
एमपी अजब है सबसे गज़ब है
मध्य प्रदेश का इतिहास ( English )
मध्य प्रदेश -सौ तरह के रंग है