भोपाल इंटरनेशनल - स्वागत से अभिभूत हुए खिलाड़ी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूरे भारत समेत 15 देशो के खिलाड़ियों की उपस्थिती में कल 21 दिसंबर से "भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ हो जाएगा । आज दिन भर खिलाड़ियों का भोपाल पहुँचना जारी रहा और सभी विदेशी मेहमानो का राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया और शतरंज के 64 खानो के ये सभी महारथी भारतीय संस्कृति में हुए अपने इस स्वागत से बेहद अभिभूत नजर आए । खैर इन सबके उलट भोपाल में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और आयोजन सचिव कपिल सक्सेना ने सभी खिलाड़ियों से निश्चिंत होकर भोपाल में खेलने का आग्रह किया है । पढे यह लेख
भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का आरंभ 21 दिसंबर से
भोपाल इंटरनेशनल आयोजन स्थल ( गत वर्ष का दृश्य )
विश्व शतरंज संघ द्वारा अधिकृत भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज कुम्भ का आरंभ आज 21 दिसंबर को होटल कान्ता श्रवण पैलस में शतरंज के बोर्ड पर अतिथियों द्वारा चाल चलकर किया जाएगा । 15 देशो के लगभग 250 खिलाड़ी शह और मात के इस खेल में दिमागी आजमाइश करते नजर आएंगे । पहले दिन सिर्फ एक राउंड खेला जाएगा जिसमें पहले दिन सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को नवोदित खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा । खेल में हर खिलाड़ी को 90 मिनट दिये जाएँगे जबकि पहली चाल से 30 सेकंड अतिरिक्त भी मिलेंगे । मध्य भारत के इस सबसे बड़े आयोजन में देश के नवोदित खिलाड़ियों की विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर ना सिर्फ ग्रांड मास्टर इंटरनेशनल मास्टर नार्म लेने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हे अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग भी मिलने का अवसर मिलेगा । 14 लाख 14 हजार के पुरूष्कार भी इस प्रतियोगिता का एक बड़ा आकर्षण है ।
भोपाल में हुए स्वागत से अभिभूत हुये विदेश मेहमान भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पहुंचे सभी विदेशी खिलाड़ियों का आयोजन दल नें तिलक लगाकर और माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया और खिलाड़ी भारतीय संस्कृति से भरे हुए इस स्वागत से अभिभूत नजर आए दक्षिण अमेरिका के सुदूर देश कोलम्बिया के ग्रांड मास्टर और प्रतियोगिता के चौंथे वरीय खिलाड़ी क्रिस्टीओन रिओस नें कहा “जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया मैं उससे अभिभूत हूँ ,मुझे ऐसे लगा जैसे में अपने घर में आया हूँ ,सब कुछ बहुत ही सुंदर लगा , मुझे याद नहीं पड़ता कभी मेरा ऐसा स्वागत किया गया हो जैसा भोपाल में किया गया “
अमेरिकन ग्रांड मास्टर रासेत जिनातदिनोव नें कहा की " मैं भोपाल आना हमेशा पसंद करता हूँ यहाँ जिस अंदाज में खिलाड़ियों का ध्यान रखा जाता है वह बहुत अच्छा लगता है और मैं यहाँ खेलने का आनंद उठाता हूँ ,भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का स्तर बहुत ऊंचा है और यहाँ छोटे खिलाड़ी भी मजबूत चुनौती प्रस्तुत करते है ।
प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय उजेबेकिस्तान के बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी ग्रांडमास्टर याक़ूबबोएव नोदिरबेक नें भोपाल में अपने स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की “ मुझे उम्मीद है जिस अंदाज में इस प्रतियोगिता को खूबसूरती से आयोजित किया जा रहा है वह यहाँ अच्छा प्रदर्शन करने में प्रेरित हूँ “
कोलम्बिया की ही शीर्ष महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें कहा की “ भोपाल इंटरनेशनल भारत के सबसे बेहतरीन प्रतियोगिताओं में से एक है जिस तरह यहाँ खिलाड़ियों को सम्मान दिया जाता है वह असाधारण है ,खिलाड़ियों के रुकने ,खाने की व्यवस्थाए ,खेलेने की व्यवस्था सब विश्व स्तरीय है और निश्चित तौर पर ऐसा माहौल आपको अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करता है “
आयोजन सचिव कपिल सक्सेना नें कहा की " भोपाल में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए रुकने और खेलने के शानदार इंतजाम किए गए और सभी शतरंज खिलाड़ियों का भोपाल में स्वागत है "