chessbase india logo

सनवे सिट्जस - सेथुरमन को हराकर नारायनन पहुंचे शीर्ष पर

by Niklesh Jain - 18/12/2019

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल में भारत के सुनील नारायनन नें लगातार 5 वी जीत के साथ सबसे आगे निकल गए है , उन्होने भारत के ही एसपी सेथुरमन की खराब ओपनिंग चयन का फायदा उठाते हुए उन्हे पराजित किया । खैर सबकी नजरे थी पहले बोर्ड पर जहां भारत के नन्हें प्रग्गानंधा मुक़ाबला खेल रहे थे प्रतियोगिता के बड़े नाम उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से और उन्होने खेल खेला भी जानदार पर एंडगेम में हाथी की एक गलत चाल से कोरोबोव को खेल में बढ़त बनाने का मौका मिल गया और प्रग्गानंधा को हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख 

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज – कोरोबोव से हारे प्रग्गानंधा, सुनील नारायनन पहुंचे शीर्ष पर 

( Pictures by Lennart Ootes  & ChessBase India File Photo )

सनवे इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के सुनील नारायनन नें हमवतन एसपी सेथुरमन को पराजित करते हुए उक्रेन के अंटोन कोरोबोव के साथ 5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है और छठे राउंड में अब यह दोनों खिलाड़ी आपस में टकराएँगे ।

भारत के नन्हें सितारे बहले ही मैच हार गए पर उन्होने अपनी प्रतिभा की झलक तो कोरोबोव को दिखा ही दी 

5वे राउंड में भारत के लिए बड़ा झटका लगा जब पहले बोर्ड पर भारत के नन्हें सम्राट आर प्रग्गानंधा को शीर्ष उक्रेन के अनुभवी खिलाड़ी अंटोन कोरोबोव नें पराजित कर दिया । सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रग्गानंधा नें खेल के मध्य में अच्छी बढ़त बना ली थी पर हाथी के एंडगेम में वह गलतियाँ कर बैठे और 68 चालों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।

दूसरे बोर्ड पर भारत के सुनील नारायनन नें भारत के ही शीर्ष खिलाड़ी एसपी सेथुरमन को पराजित कर चौंका दिया ओपन सिसिलियन में हुए इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेथुरमन अपने राजा को लेकर गलत आकलन कर गए और मात्र 29 चालों में उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

मैच के बाद डेनियल किंग से बात करते हुए एसएल नारायनन ,यह टूर्नामेंट उनके खेल जीवन मे अहम पड़ाव साबित हो सकता है 

भारतीय खिलाड़ियों में अभिमन्यु पौराणिक शानदार प्रदर्शन के साथ 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है 

अर्जुन अरगासी जबरजस्त लय में नजर आ रहे है उन्होने अमीन ताबातबाई से ड्रॉ खेला और 4 अंक बनाकर खेल रहे है 

रौनक का सामना इस राउंड में दिग्गज इवांचुक से था और उन्होने अपना बेहतरीन प्रयास किया पर मैच उनके पक्ष में नहीं रहा 

निहाल नें दो ड्रॉ के बाद स्पेन के कार्लोस को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की और पुनः उपर की और बढ़ चले है  

4 अंक पर खेल रहे गुकेश राउंड 6 मे इगोर कोवालेंकों से एक बड़ा मुक़ाबला खेलेंगे 

प्रतियोगिता में भारत के नंबर 1 नेत्रहीन खिलाड़ी दर्पण इनानी भी पहुंचे है और 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है 

शशिकिरण भी हार के बाद लगातार जीत के साथ वापस लौट रहे है और 4 अंक बना चुके है  ।

Pairings/Results

Round 6 on 2019/12/18 at 16:30

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
13
GMKorobov Anton266855GMNarayanan.S.L2626
13
225
GMSantos Latasa Jaime2585GMNasuta Grzegorz2545
33
335
GMLi Di2543GMPuranik Abhimanyu2580
26
41
GMIvanchuk Vassily269044GMPraggnanandhaa R2586
24
55
GMSasikiran Krishnan265644GMPeralta Fernando2577
28
627
GMWagner Dennis257844GMLagarde Maxime2655
6
731
GMGukesh D254744GMKovalenko Igor2647
8
832
GMShevchenko Kirill254744GMDonchenko Alexander2644
9
934
GMErigaisi Arjun254444GMSethuraman S.P.2638
10
1011
GMTabatabaei M.Amin263544GMNarayanan Srinath2529
40
1144
GMHarsha Bharathakoti252344GMVocaturo Daniele2627
12
1237
GMMoradiabadi Elshan253944GMHeimann Andreas2617
14
1347
GMKelires Andreas251044GMNihal Sarin2612
16
1450
IMKrzyzanowski Marcin250644GMDurarbayli Vasif2609
18
1521
GMGareyev Timur259844GMGordon Stephen J2495
56
1623
GMLiang Awonder259344IMKacharava Nikolozi2416
88
1764
IMYankelevich Lev2472GMMelkumyan Hrant2668
4
187
GMEdouard Romain2653GMFirat Burak2475
62
1915
GMPetrosyan Manuel2613IMVogel Roven2457
70
2017
GMKarthikeyan Murali2611IMSardana Rishi2428
82
2172
IMHaldorsen Benjamin2455GMSalgado Lopez Ivan2605
20
2267
IMSong Raymond2468GMSvane Rasmus2597
22
2329
GMLopez Martinez Josep Manuel2561IMLow Zhen Yu Cyrus2420
86
2471
IMParvanyan Ashot2456GMDragnev Valentin2553
30
2573
IMCernousek Lukas2454GMHarutyunian Tigran K.2540
36
2639
GMStefansson Hannes2538IMDhulipalla Bala Chandra Prasad2414
92
2776
GMBatsiashvili Nino2447GMSindarov Javokhir2526
42
2843
IMBjerre Jonas Buhl2526FMRathanvel V S2410
94
2945
GMNarciso Dublan Marc2516FMZadruzny Nicolaj2308
135
3077
IMRaja Harshit2447GMAroshidze Levan2514
46

देखे सभी मुक़ाबले 

 

 



Contact Us