chessbase india logo

सनवे सिट्जस 2019 - परहम को हराकर हर्षित नें किया धमाका !

by Niklesh Jain - 15/12/2019

भारतीय शतरंज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यह बात समय समय पर सामने आ ही जाती है । स्पेन के सिट्जस में चल रहे प्रतिष्ठित सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे ही राउंड में भारत के इंटरनेशनल मास्टर हर्षित राजा नें प्रतियोगिता के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए बड़ा धमाका किया और अगर नजर डाले तो इस वर्ष 2019 में भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा किया गया यह सबसे बड़े उलटफेर में से एक है । खैर आपको बता दे की इस प्रतियोगिता में 56 देशो के 311 खिलाड़ी भाग ले रहे है और हमेशा की तरह सबसे बड़े दल के तौर पर भारत के 85 खिलाड़ी खेल रहे है । क्या बात इस प्रतियोगिता को बेहद खास बना रही है तो वह है यहाँ 55 ग्रांड मास्टर 56 इंटरनेशनल मास्टर ,4 महिला ग्रांड मास्टर ,8 महिला इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 191 फीडे टाइटल खिलाड़ी खेल रहे । दिग्गज महान खिलाड़ी वेसली इवांचुक का यहाँ होना भी इसे खास बनाता है तो भारत की ओर से कृष्णन शशिकिरण सबसे बड़े नाम है तो एसपी सेथुरमन ,निहाल सरीन ,प्रग्गानंधा ,मुरली कार्तिकेयन ,गुकेश ,एसएल नारायणन जैसे बड़े नाम भी यहाँ खेल रहे है । पढे इस बेहतरीन आयोजन पर लेख 

प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में भी भारत के हर्षित राजा नें सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सभी को चौंका दिया उन्होने शीर्ष रेटेड ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित कर दिया 

( Pictures by Lennart Ootes  & ChessBase India File Photo )

हर्षित के खेल जीवन की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत काही जा सकती है 

परहम अपने खेल में संतुलित खेल रहे थे तभी उनसे एक भयंकर भूल हुई जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ा और हर्षित नें उन्हे किसी अनुभवी खिलाड़ी की तरह पराजित कर दिया 

परहम नें 20 ... g4 ? खेला , क्या आप यहाँ हर्षित नें साफे मोहरो से क्या खेला इसका अंदाजा लगा सकते है ?

देखे हर्षित के मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के सौजन्य से 

परहम एक शानदार व्यक्तित्व के मालिक है तो हर्षित भी कुछ ऐसे ही है दोनों मैच के बाद शांतभाव में खेल का विश्लेषण करते हुए 

प्रतियोगिता में इवांचुक का भाग लेना अपने आप में इसे बेहद बड़ा बनाता है हालांकि इवांचुक को पहले ही राउंड में फ्रांस के इरवान लेवर नें ड्रॉ पर रोक लिया । हालांकि उन्होने दूसरा राउंड जीतकर 1.5 अंक बना लिए है 

कुछ दिन पहले ग्रांड चेस टूर रैपिड और ब्लिट्ज़ में तहलका मचाने वाले अंटोन कोरोबोव अपने दोनों मुक़ाबले जीत चुके है 

इससे पहले भी इसी प्रतियोगिता में शानदार खेल चुके भारत के कृष्णन शशिकिरण नें भी अच्छी शुरुआत की है और 2 अंको पर पहुँच गए है 

कभी 2700 की ओर बढ़ रहे भारत के एसपी सेथुरमन एक बार फिर अपनी जमीन तलाश कर रहे है और यहाँ अपने दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे है 

भारत के तीसरे शीर्ष खिलाड़ी एस एल नारायणन भी अपने दोनों मुक़ाबले जीत चुके है 

तो निहाल को दूसरे ही दिन फ्रांस के त्रवादों लोइक नें ड्रॉ पर रोक लिया 

तो मुरली कार्तिकेयन नें अपने दोनों मकबले जीतकर कदम बढ़ाए है उन्होने हमवतन डुलिबला चन्द्र प्रसाद को मात दी 

प्रग्गानंधा नें भी अपने दोनों मैच जीतकर खुद को +2600 के उपर और मजबूत किया है 

देखे प्रग्गा और निहाल की पहली जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 


फोटो गैलरी 

बेहद ही सुंदर मेडेटेरियन सागर के तट पर स्थित यह सिट्जस और यह होटल आपको बेहद आकर्षक लगेगी 

दरअसल यह होटल भी जहां पर यह मैच आयोजित है सिट्जस और समुंदर के सीमा में है में है मतलब आखिरी सिट्जस के आखिरी छोर पर है 

कुछ इस अंदाज में स्पेनिश केटलन संस्कृति की झलक के साथ इस नृत्य से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ 

यह माहौल वाकई इसे बेहद खूबसूरत बना रहा था 

और यह यूं ही नहीं हो रहा नृत्य गीत और संगीत सब साथ में 

स्पैनिश /केटलन शतरंज संघ के अधिकारी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए 

प्रतियोगिता के आयोजक ऑस्कर स्टोबेर ( मध्य ) के लिए शतरंज एक बेहद महत्वपूर्ण खेल है वह खुद फीडे रेटेड खिलाड़ी है और इस आयोजन से वह विश्व शतरंज को एक बड़ा आयोजन दे रहे है 

जुलाई के अंत में हर वर्ष ऑस्कर एक खिलाड़ी के टूर पर सिट्जस इंटरनेशनल में भाग लेते है और चेसबेस इंडिया के टीम को खास सहयोग करते रहे है 

क्या कुछ भारतीय खिलाड़ियों को पहचान सकते है ?

हर वर्ग हर स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को बेहद बेहतरीन बनाते है ! क्या सोच रहे हो नन्हें मास्टर ?

Pairings/Results

Round 3 on 2019/12/15 at 16:30(भारतीय समय अनुसार रात्री 9 बजे )

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
142
GMSindarov Javokhir252622GMKorobov Anton2668
3
246
GMAroshidze Levan251422GMSasikiran Krishnan2656
5
36
GMLagarde Maxime265522IMBjerre Jonas Buhl2526
43
48
GMKovalenko Igor264722GMKelires Andreas2510
47
548
IMSadhwani Raunak250722GMDonchenko Alexander2644
9
610
GMSethuraman S.P.263822IMSaduakassova Dinara2505
51
750
IMKrzyzanowski Marcin250622GMTabatabaei M.Amin2635
11
812
GMVocaturo Daniele262722GMLarino Nieto David2475
63
954
IMBarseghyan Harutyun249822GMNarayanan.S.L2626
13
1014
GMHeimann Andreas261722IMYankelevich Lev2472
64
1162
GMFirat Burak247522GMKarthikeyan Murali2611
17
1220
GMSalgado Lopez Ivan260522IMSong Raymond2468
67
1366
IMDiaz Camallonga Carles246822GMGareyev Timur2598
21
1424
GMPraggnanandhaa R258622IMKjartansson Gudmundur2448
75
1568
IMJanik Igor246622GMWagner Dennis2578
27
1628
GMPeralta Fernando257722GMBatsiashvili Nino2447
76
1770
IMVogel Roven245722GMLopez Martinez Josep Manuel2561
29
1830
GMDragnev Valentin255322IMRaja Harshit2447
77
1974
IMReal De Azua Ernesto245022GMGukesh D2547
31
2032
GMShevchenko Kirill254722FMEsplugas Esteve Vicenc2366
114

 

देखे अब तक हुए सभी मुक़ाबले 

 

 

 

 

 

 



Contact Us