
ग्रैंड चैस टूर - आनंद के सामने अब वापसी की चुनौती
06/07/2019 -क्रोशिया ग्रैंड चैस टूर भारत के पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के लिए अब तक मुश्किलों भरा रहा है और 9 राउंड में अब तक उनके हाथ एक भी जीत नहीं लगी है । पहला मुकाबला रूस के इयान नेपोमनियाची से हारने के बाद उन्होंने लगातार सात मुकाबले ड्रा खेले और अब नौवा मुकाबला वह अजरबैजान के शकिरयर मामेद्यारोव से पराजित हो गए है । हालाँकि आठवे राउंड में उनके पास विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानो करुआना को पराजित करने के बेहद शानदार मौका था पर वह उसका फायदा नहीं उठा सके । भारत के लिए चिंता की बात यह है की इस हार से आनंद विश्व लाइव विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर हो गए है और 13 वे स्थान पर पहुँच गए है पिछले 16 साल में यह आनंद की सबसे कम एलो रेटिंग है । अप्रैल 2003 के बाद यह पहला मौका है जब आनंद की रेटिंग 2760 अंक के बीचे 2757 पर पहुँच गयी है । खैर अभी 2 राउंड बाकि है और आनंद से वापसी की पूरी उम्मीद है उन्हें अब रूस के सेर्गी कार्याकिन और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से अपना मुकाबला खेलना है । पढ़े यह लेख।