ग्रांड स्विस - आनंद के लिए कैंडीडेट की उम्मीद कायम
फीडे ग्रांड स्विस अब अपने अंतिम पड़ाव के नजदीक जा पहुंचा है और अब सिर्फ अंतिम तीन राउंड खेले जाने बाकी है और भारत के विश्वनाथन आनंद जी पिछले 4 राउंड म 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कैंडीडेट में पहुँचने की उम्मीद एक फिर कायम कर ली है । प्रतियोगिता मे उन्होने पहले राउंड मे हार के साथ शुरुआत की थी इस लिहाज से आनंद नें वापसी करते हुए आठ राउंड के बाद 5.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । 6 अंको के साथ लेवान अरोनियन और फबियानों करूआना सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे अधिबन भास्करन 5 अंको पर तो विदित गुजराती ,डी गुकेश ,एसएल नारायणन और एसपी सेथुरमन 4.5 अंको पर खेल रहे है ।
विश्व शतरंज चैम्पियन का अगला चैलेंजर कौन होगा यह तो तय होना है फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट से ,पर कौन कैंडीडेट मे खेलेगा यह अलग अलग माध्यम से तय होना है उनपे से एक माध्यम है यह प्रतियोगिता जिसके विजेता को सीधे फीडे कैंडीडेट में स्थान मिलना है ।
भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए यह साबित किया है अभी भी कोई और भारतीय खिलाड़ी उनके स्तर के आस पास भी नहीं पहुंचा है ।
राउंड 1 हारने के बाद आनंद नें 4 जीत और 3 ड्रॉ मुक़ाबले खेले है
राउंड 6 में उन्होने जिस अंदाज में नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को हराया वह उनके अनुभव को दिखाता है
देखे उनके मैच का विश्लेषण विडियो - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
राउंड 8 में उन्होने खेल दिखाया और रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव को बेहद आक्रामक मैच में पराजित किया और कैंडीडेट पहुँचने की उम्मीद कायम कर ली
प्रतियोगिता में आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी जो की बेहतर कर रहे है वह है और अभी तक 5 अंक बना चुके है और एक बार फिर +2650 पर पहुँच गए है । राउंड 2 में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था जब उन्होने अमेरिका के जेफ्री जियांग को मात दी थी
विदित गुजराती नें अपनी बेहतरीन शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके पर फिलहाल अभी वह 4.5 अंको पर खेल रहे है । तीसरे राउंड मे उन्होने रूस के मकसीम चिगेव को पराजित किया था और वह अब तक का उनसे सबसे बेहतरीन खेल रहा
देखे विदित की यह जीत हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
बेहद खराब शुरुआत करने वाले सेथुरमन भी अब 4.5 अंको पर पहुँच गए है
पिछले तीन राउंड में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुकेश नें भी जीत की हैट्रिक लगाते हुए 4.5 अंक बना लिए है और आठवे राउंड में उन्होने रूस के वादिम ज़ेड को बेहतरीन खेल में पराजित किया देखे उनका मुक़ाबला
प्रतियोगिता में भारत की बड़ी उम्मीद पेंटाला हरिकृष्णा अब तक अपनी लय नहीं हासिल कर चुके है और उन्हे रेटिंग में लगातार बड़ा नुकसान हो रहा है और अब देखना होगा की क्या वह अंतिम तीन राउंड में वापसी करते है या नहीं ?
रौनक साधवानी नें भारत के अगले ग्रांडमास्टर होने का गौरव हासिल कर लिया है बस उन्हे एक और मुक़ाबला खेलना बाकी है और 9 राउंड में खेल शुरू होते ही वह भारत के 65 वे ग्रांड मास्टर बन जाएँगे । लगातार 7 ड्रॉ खेलने के बाद उन्हे राउंड 8 में हार का सामना करना पड़ा । राउंड में उनका कार्याकिन को काले मोहरो से आसानी से ड्रॉ पर रोकना सबसे खास रहा ।
कृष्णन शशिकिरण 4 अंको पर खेल रहे है और फिलहाल उन्हे 9 रेटिंग अंको का नुकसान हो रहा है
विश्व कप के अपने जादू को निहाल ग्रांड स्विस में दोहरा नहीं पाये है और फिलहाल 4 अंको पर खेल रहे है राउंड 8 में उन्होने ....
सूर्या शेखर गांगुली से ड्रॉ खेला जो स्वयं 4 अंको पर खेल रहे है
'
अभिमन्यु पौराणिक भी 4 अंको पर खेल रहे है और अब तक अपनी रेटिंग में 10 अंको की बढ़त दर्ज कर चुके है
सौम्या स्वामीनाथन भी 4 अंको पर है और अभी तक 21 अंको को बढ़त के साथ पुनः 2400 की ओर बढ़ रही है
हारिका द्रोणावल्ली भले ही 3.5 अंको पर है पर अब तक 12 रेटिंग बढ़ाते हुए पुनः विश्व टॉप 10 में वापस आ गयी है
पहली बार इतने बड़े आयोजन में खेल रहे पृथु गुप्ता नें भी अपनी रेटिंग के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया है और 3 अंको पर खेल रहे है
Pairings/Results
Round 9 on 2019/10/19 at 15:00
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले