chessbase india logo

ग्रांड स्विस - आनंद के लिए कैंडीडेट की उम्मीद कायम

by Niklesh Jain - 19/10/2019

फीडे ग्रांड  स्विस अब अपने अंतिम पड़ाव के नजदीक जा पहुंचा है और अब सिर्फ अंतिम तीन राउंड खेले जाने बाकी है और भारत के विश्वनाथन आनंद जी पिछले 4 राउंड म 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाते हुए  अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कैंडीडेट में पहुँचने की उम्मीद एक फिर कायम कर ली है । प्रतियोगिता मे उन्होने पहले राउंड मे हार के साथ शुरुआत की थी इस लिहाज से आनंद नें वापसी करते हुए आठ राउंड के बाद 5.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । 6 अंको के साथ लेवान अरोनियन और फबियानों करूआना सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे अधिबन भास्करन 5 अंको पर तो विदित गुजराती ,डी गुकेश ,एसएल नारायणन और एसपी सेथुरमन 4.5 अंको पर खेल रहे है । 

विश्व शतरंज चैम्पियन का अगला चैलेंजर कौन होगा यह तो तय होना है फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट से ,पर कौन कैंडीडेट मे खेलेगा यह अलग अलग माध्यम से तय होना है उनपे से एक माध्यम है यह प्रतियोगिता जिसके विजेता को सीधे फीडे कैंडीडेट में स्थान मिलना है । 

भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए यह साबित किया है अभी भी कोई और भारतीय खिलाड़ी उनके स्तर के आस पास भी नहीं पहुंचा है । 

राउंड 1 हारने के बाद आनंद नें 4 जीत और 3 ड्रॉ मुक़ाबले खेले है 

राउंड 6 में उन्होने जिस अंदाज में नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव को हराया वह उनके अनुभव को दिखाता है 

देखे उनके मैच का विश्लेषण विडियो - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

राउंड 8 में उन्होने खेल दिखाया और रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव को बेहद आक्रामक मैच में पराजित किया और कैंडीडेट पहुँचने की उम्मीद कायम कर ली 

प्रतियोगिता में आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी जो की बेहतर कर रहे है वह है और अभी तक 5 अंक बना चुके है और एक बार फिर +2650 पर पहुँच गए है । राउंड 2 में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था जब उन्होने अमेरिका के जेफ्री जियांग को मात दी थी 

देखे विडियो हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 


विदित गुजराती नें अपनी बेहतरीन शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके पर फिलहाल अभी वह 4.5 अंको पर खेल रहे है । तीसरे राउंड मे उन्होने रूस के मकसीम चिगेव को पराजित किया था और वह अब तक का उनसे सबसे बेहतरीन खेल रहा

देखे विदित की यह जीत हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

बेहद खराब शुरुआत करने वाले सेथुरमन भी अब 4.5 अंको पर पहुँच गए है 

4.05 अंको पर खेल रहे एसएल नारायणन नें अब तक आठ मैच में से सात मुक़ाबले ड्रॉ खेले है ,उन्होने राउंड 7 में रूस के एंटोन डेमोचेंकों को हराकर अपनी एकमात्र जीत दर्ज की थी 

पिछले तीन राउंड में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुकेश नें भी जीत की हैट्रिक लगाते हुए 4.5 अंक बना लिए है और आठवे राउंड में उन्होने रूस के वादिम ज़ेड को बेहतरीन खेल में पराजित किया देखे उनका मुक़ाबला 

प्रतियोगिता में भारत की बड़ी उम्मीद पेंटाला हरिकृष्णा अब तक अपनी लय नहीं हासिल कर चुके है और उन्हे रेटिंग में लगातार बड़ा नुकसान हो रहा है और अब देखना होगा की क्या वह अंतिम तीन राउंड में वापसी करते है या नहीं ?

रौनक साधवानी नें भारत के अगले ग्रांडमास्टर होने का गौरव हासिल कर लिया है बस उन्हे एक और मुक़ाबला खेलना बाकी है और 9 राउंड में खेल शुरू होते ही वह भारत के 65 वे ग्रांड मास्टर बन जाएँगे । लगातार 7 ड्रॉ खेलने के बाद उन्हे राउंड 8 में हार का सामना करना पड़ा । राउंड में उनका कार्याकिन को काले मोहरो से आसानी से ड्रॉ पर रोकना सबसे खास रहा । 

कृष्णन शशिकिरण 4 अंको पर खेल रहे है और फिलहाल उन्हे 9 रेटिंग अंको का नुकसान हो रहा है 

विश्व कप के अपने जादू को निहाल ग्रांड स्विस में दोहरा नहीं पाये है और फिलहाल 4 अंको पर खेल रहे है राउंड 8 में उन्होने ....

सूर्या शेखर गांगुली से ड्रॉ खेला जो स्वयं 4 अंको पर खेल रहे है 

'

अभिमन्यु पौराणिक भी 4 अंको पर खेल रहे है और अब तक अपनी रेटिंग में 10 अंको की बढ़त दर्ज कर चुके है 

सौम्या स्वामीनाथन भी 4 अंको पर है और अभी तक 21 अंको को बढ़त के साथ पुनः 2400 की ओर बढ़ रही है 

हारिका द्रोणावल्ली भले ही 3.5 अंको पर है पर अब तक 12 रेटिंग बढ़ाते हुए पुनः विश्व टॉप 10 में वापस आ गयी है 

पहली बार इतने बड़े आयोजन में खेल रहे पृथु गुप्ता नें भी अपनी रेटिंग के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया है और 3 अंको पर खेल रहे है 

Pairings/Results

Round 9 on 2019/10/19 at 15:00

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
18
GMAronian Levon275866GMAnton Guijarro David2674
39
21
GMCarlsen Magnus28766GMCaruana Fabiano2812
2
338
GMAlekseenko Kirill2674GMAnand Viswanathan2765
4
448
GMMaghsoodloo Parham2664GMKarjakin Sergey2760
6
553
GMKovalev Vladislav2661GMNakamura Hikaru2745
12
613
GMVitiugov Nikita2732GMWang Hao2726
15
718
GMMatlakov Maxim27165GMGelfand Boris2686
30
834
GMMcShane Luke J268255GMSo Wesley2767
3
95
GMYu Yangyi276355GMAdhiban B.2639
73
107
GMGrischuk Alexander275955GMShirov Alexei2664
49
1143
GMRobson Ray267055GMSvidler Peter2729
14
1219
GMLe Quang Liem270855GMHovhannisyan Robert2639
74
1344
GMKryvoruchko Yuriy266955GMXiong Jeffery2708
20
1456
GMKasimdzhanov Rustam265755GMHowell David W L2694
24
1595
GMRakhmanov Aleksandr262155GMRagger Markus2684
32
1617
GMVidit Santosh Gujrathi27185GMTari Aryan2630
85
1771
GMLupulescu Constantin2643GMWojtaszek Radoslaw2748
10
1811
GMArtemiev Vladislav2746GMNguyen Ngoc Truong Son2638
76
1925
GMVallejo Pons Francisco2694GMLenderman Aleksandr2648
64
2075
GMAkopian Vladimir2638GMInarkiev Ernesto2693
26
2127
GMGrandelius Nils2691GMMamedov Rauf2645
65
2279
GMZhang Zhong2636GMSargissian Gabriel2690
28
2335
GMKorobov Anton2679GMMareco Sandro2634
82
2441
GMCheparinov Ivan2670GMDeac Bogdan-Daniel2613
102
2580
GMMoiseenko Alexander2635GMLeko Peter2670
42
2647
GMFedoseev Vladimir2664GMSethuraman S.P.2624
94
2784
GMJumabayev Rinat2630GMEljanov Pavel2663
50
2851
GMDreev Aleksey2662GMNarayanan.S.L2611
104
2983
GMAbasov Nijat2632GMSjugirov Sanan2662
52
3055
GMNabaty Tamir2658GMParavyan David2602
110
3161
GMSevian Samuel2654GMBaron Tal2531
118
3263
GMMelkumyan Hrant2650GMGukesh D2520
119
33106
GMAbdusattorov Nodirbek26084GMBu Xiangzhi2721
16
349
GMHarikrishna Pentala274844GMDurarbayli Vasif2617
100
35101
GMJobava Baadur261744GMAmin Bassem2699
22
3692
GMEsipenko Andrey262444GMJones Gawain C B2688
29
3731
GMKamsky Gata268544GMSafarli Eltaj2593
112
3837
GMSasikiran Krishnan267544GMVolokitin Andrei2627
90
3997
GMVocaturo Daniele262044GMBacrot Etienne2671
40
4045
GMBerkes Ferenc266744GMVan Foreest Jorden2621
96
41103
GMHansen Eric261144GMSaric Ivan2667
46
4299
GMVovk Andriy261844GMGanguly Surya Shekhar2658
54
43108
GMErdos Viktor260444GMSarana Alexey2655
58
44127
IMSaduakassova Dinara248144GMOparin Grigoriy2654
60
45129
IMSadhwani Raunak247944GMMotylev Alexander2651
62
4666
GMPapaioannou Ioannis264544GMYilmaz Mustafa2595
111
47105
GMNihal Sarin261044GMChigaev Maksim2644
68
4870
GMBluebaum Matthias264344GMPuranik Abhimanyu2571
114
49109
GMLu Shanglei260244GMKuzubov Yuriy2636
78
5081
GMNajer Evgeniy263544WGMSoumya Swaminathan2365
149
5186
GMAlekseev Evgeny262944IMBjerre Jonas Buhl2506
120
5221
GMShankland Sam2705GMHess Robert2581
113
5393
GMHuschenbeth Niclas2624GMPonomariov Ruslan2675
36
5457
GMDemchenko Anton2655GML'ami Erwin2619
98
55115
GMChristiansen Johan-Sebastian2558GMMovsesian Sergei2654
59
5667
GMRiazantsev Alexander2645GMGonzalez Vidal Yuri2552
116
5769
GMZvjaginsev Vadim2644IMKeymer Vincent2506
121
5872
GMPiorun Kacper2643IMKashlinskaya Alina2481
126
5977
GMAdly Ahmed2636GMStefanova Antoaneta2479
128
6087
GMBachmann Axel2629GMHarika Dronavalli2495
122
6189
GMParligras Mircea-Emilian2629IMMunguntuul Batkhuyag2421
146
6291
GMAkobian Varuzhan2625GMUshenina Anna2431
141
6323
GMDubov Daniil269933GMMovsziszian Karen2475
130
64147
GMDanielian Elina238533GMIturrizaga Bonelli Eduardo2629
88
65107
GMEfimenko Zahar260433GMLei Tingjie2469
131
66123
GMHenderson De La Fuente Lance249433IMGavrilescu David2451
136
67124
GMPrithu Gupta249333IMErenberg Ariel2463
133

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 

 

 

 

 

 

 

 



Contact Us