
भारत के निहाल सरीन नें रचा इतिहास बने एशियन ब्लिट्ज़ चैम्पियन
16/06/2019 -जबकि सबकी नजरे विश्व कप मुक़ाबले में जगह बनाने के लिए हुए एशियन कॉन्टिनेन्टल के क्लासिकल मुकाबलो में लगी थी तभी उसके ठीक बाद हुए एशियन ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में एक नया इतिहास बन गया और इससे बनाने वाला खिलाड़ी भी भारत से है यही बात इस बात को बड़ा बनाती है । भारत के 14 वर्षीय निहाल सरीन नें एक एशियन ब्लिट्ज शतरंज का खिताब जीतकर ऐसा करने वाले सबसे युवा एशियन खिलाड़ी होने का गौरव हासिल कर लिया । अंतिम राउंड में उन्होने ईरान के पूर्व एशियन ब्लिट्ज चैम्पियन अलिरेजा को पराजित कर 8 अंक बनाकर विजेता बनने का काम किया । पढे यह लेख