chessbase india logo

विश्व कप फ़ाइनल M2 :डिंग लीरेन की बड़ी जीत, बनाई बढ़त

by Niklesh Jain - 01/10/2019

रूस के कांति मनसीस्क में चल रहे फीडे विश्व कप फ़ाइनल में आज चीन के विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन नें अपने प्रतिद्वंदी अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव के खिलाफ एक बेहतरीन मुक़ाबला खेलकर ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि विश्व कप विजेता बनने की और बेहद मजबूती से कदम बढ़ा दिये है । आज के खेल में डिंग और तैमूर के खेल के स्तर में काफी फासला दिखा ,जहां एक और डिंग के सभी फैसले सही साबित हुए तो तैमूर सही समय में सही योजनाए नहीं बना सके और परिणाम स्वरूप मैच में डिंग की पकड़ मजबूत होती चली गयी । अब क्यूंकी दो मैच के बाद डिंग 1.5-0.5 से आगे है उन्हे खिताब जीतने के लिए अगले दो मैच में से सिर्फ एक अंक की जरूरत है ऐसे में तैमूर को किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी, वरना डिंग का विजेता बनना तय है।  इस लिहाज से अगला राउंड बेहद महत्वपूर्ण है । खैर तीसरे स्थान के लिए चल रहा फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी के बीच का मैच आज फिर ड्रॉ रहा । पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण 

जिस अंदाज मे आज डिंग नें जीत दर्ज की वह यह बताने के लिए काफी है की तैमूर के लिए अब विश्व कप जीतना लगभग असंभव को संभव करने जैसी बात बन गयी है 

विश्व कप के फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव के बीच हो रहे चार मुकाबलों में पहले मुक़ाबले के ड्रॉ होने के बाद चीन के डिंग लीरेन नें दूसरे मुक़ाबले में जोरदार जीत दर्ज करते हुए विश्व कप का ताज हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिये है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए डिंग लीरेन नें इंग्लिश ओपनिंग में  शुरुआत से ही राजदाबोव पर दबाव बना दिया । खेल की 17वीं चाल से डिंग नें राजा की ओर अपने प्यादो से जोरदार आक्रमण शुरू कर दिया और जबाब में राजदाबोव सही बचाव करने में असमर्थ रहे और 40 चालों में मुक़ाबला हार गए ।

इसके साथ ही अब राजदाबोव अब 1.5-0.5 से पीछे हो गए है और अब उन्हे अगले मैच में सफ़ेद मोहरो से किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी वरना अगर आने वाले दोनों मैच ड्रॉ भी हुए तो डिंग का विश्व कप जीतना तय हो जाएगा । 

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

तीसरे स्थान के लिए हो रहे मुक़ाबले में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा और दो मुकाबलों के बाद स्कोर 1-1 है । 

चार क्लासिकल मुकाबलो के बाद अगर परिणाम नहीं निकला तब रैपिड और ब्लिट्ज टाईब्रेक से परिणाम निकाला जाएगा । 


 

फ़ाइनल के अब तक के मुक़ाबले 

 

 

 

 

 

 

 

 


Related news:
तैमूर रादजाबोव बने विश्व कप विजेता ,डिंग उपविजेता

@ 05/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
कौन बनेगा विश्व कप विजेता ? फैसला अब टाईब्रेक से !

@ 03/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप फ़ाइनल M3: तैमूर का पलटवार:हिसाब बराबर

@ 02/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप फ़ाइनल M1:ड्रॉ से हुई शुरुआत

@ 30/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
डिंग लीरेन का जलवा कायम :पहुंचे विश्व कप फ़ाइनल

@ 28/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
जोरदार जीत के साथ रादजाबोव विश्व कप फ़ाइनल में

@ 27/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप सेमीफ़ाइनल : पहला दिन : नहीं आया परिणाम

@ 26/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप :अरोनियन की विदाई , मेक्सिम - यू यांगी पहुंचे सेमीफ़ाइनल

@ 25/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
तैमूर और डिंग ने बनाई विश्व कप सेमी फ़ाइनल में जगह

@ 24/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - भारतीय चुनौती खत्म, हौसला बाकी है !

@ 17/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : विदित-हरि हारे,अब जीतना ही उपाय

@ 16/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - भारत को झटका :निहाल अधिबन बाहर

@ 15/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप : विदित हरि आगे बढ़े , निहाल-अधिबन के सामने अब टाईब्रेक की बाधा ,अरविंद हुए बाहर

@ 14/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : निहाल - हरि नें लगाई जीत की हेट्रिक

@ 13/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप राउंड 1 टाईब्रेकर - बस अरविंद बचे अकेले

@ 12/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप - निहाल, हरि, विदित अधिबन दूसरे राउंड में

@ 11/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप - हरिकृष्णा,अधिबन, निहाल का जीत से आगाज

@ 10/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - महासंग्राम हो गया शुरू : देखे LIVE

@ 10/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप में दिखेगा भारत के 11 मास्टर्स का दम

@ 10/08/2019 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us