तैमूर रादजाबोव बने विश्व कप विजेता ,डिंग उपविजेता
25 दिन से चल रहे शतरंज जगत के सबसे बड़े आयोजन में से एक "फीडे विश्व कप " का समापन ठीक उसी तरह हुआ जैसा की इस तरह के आयोजन से उम्मीद की जाती है । शीर्ष स्तर की प्रतियोगिता ,अनुभवी ,मेहनती और प्रतिभावन खिलाड़ियों के बीच यह जंग आखिरकर अजरबैजान के तैमूर राद्जाबोव के विजेता बनने के साथ अपने मुकाम तक पहुँच गयी । दुनिया भर के हर कोने से 128 खिलाड़ियों को लेकर शुरू हुई यह प्रतियोगिता आखिरकार तैमूर के तौर पर अपने विजेता को पाने में कामयाब रही । चीन के डिंग लीरेन दुर्भाग्यशाली रहे जो उन्हे लगातार दूसरी बार उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । पूरी प्रतियोगिता में अपराजित नजर आ रहे डिंग के विजयरथ को पहले तैमूर नें रोका और टाईब्रेक मुक़ाबले में रैपिड के 4 मैच ड्रॉ होने के बाद ब्लिट्ज़ के दोनों मुक़ाबले जीतकर विश्व कप अपने नाम कर लिया । फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव चीन के यू यांगी से आखिरकार पार पाने में कामयाब रहे और तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में कुल 16 लाख अमेरिकन डॉलर की पुरूष्कार राशि खिलाड़ियों के बीच बांटी गयी । तैमूर को 1,10,000 डॉलर , डिंग को 80 हजार तो मेक्सिम को 60 हजार डॉलर दिये गए । पढे यह लेख
अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव बने फीडे विश्व कप विजेता ,चीन के डिंग दूसरे तो फ्रांस के मेक्सिम तीसरे स्थान पर
विश्व कप की सबसे अच्छी बात यह रही की ये दोनों दिग्गज ही कैंडीडेट में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे
कांति मनसीस्क ,रूस में तकरीबन एक माह से चल रहे फीडे शतरंज विश्व कप के खिताब को आखिकर उसका विजेता मिल गया । अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव नें फ़ाइनल टाईब्रेक में चीन के डिंग लीरेन को 6-4 से पराजित करते हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच पहले ही चार क्लासिकल मुकाबलो में परिणाम नहीं आया था, जहां पहले और चौंथे मैच में परिणाम नहीं निकला था तो दूसरे में डिंग तो तीसरे में तैमूर नें जीत दर्ज की थी और इस प्रकार क्लासिकल का परिणाम 2-2 रहा था ।
टाईब्रेक
पहले टाईब्रेक में 25 मिनट और 10 सेकंड प्रति चाल के दो मुक़ाबले खेले गए । पहले मैच में डिंग तो दूसरे में तैमूर बढ़त बनाते तो नजर आए पर उसे जीत में नहीं बदल सके और परिणाम ड्रॉ रहा मतलब स्कोर 3-3 हो गया ।
दूसरे टाईब्रेक में 10 मिनट और 10 सेकंड प्रति चाल के दो मुक़ाबले खेले गए । इन दोनों मुकाबलों में तैमूर बेहद बेहतरीन स्थिति में आ गए पर समय में वह डिंग से काफी पीछे हो जा रहे थे और यही पर डिंग दोनों बार वापसी करने में सफल रहे और फिर दोनों मुक़ाबले बराबरी पर समाप्त हो गए मतलब स्कोर 4-4 हो गया ।
तीसरा टाईब्रेक अंततः निर्णायक बना । इसमें 5 मिनट और 3 सेकंड प्रति चाल के दो मुक़ाबले खेले गए । लगभग हर टाईब्रेक में बेहतर कर रहे तैमूर इस बार काफी तेज खेले ,पहले मुक़ाबले में काले मोहरो से खेलते हुए तैमूर नें जीत दर्ज कर दी और 5-4 से आगे हो गए
तो दूसरे मुक़ाबले में भी डिंग के खतरा लेने की कोशिश के बीच सफ़ेद मोहरो से खेल रहे तैमूर नें दूसरा मुक़ाबला भी जीतकर 6-4 से विश्व कप फ़ाइनल जीत लिया ।
तो विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन के नाम रिकार्ड जुड़ गया दो बार लगातार विश्व कप उपविजेता रहने का
हिन्दी चेसबेस इंडिया नें किया टाईब्रेक का सीधा प्रसारण
हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर लगातार चार घंटे से भी अधिक समय तक विश्व कप के फ़ाइनल टाईब्रेक का सीधा प्रसारण किया गया जिसे हजारों की तादाद में लोगो नें देखा
वही तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में फ्रांस के मेक्सिम लागरेव नें चीन के यू यांगयी को दोनों रैपिड टाईब्रेक में मात देकर सीधे 4-2 से जीत दर्ज करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया ।
निश्चित तौर पर यह दिन चीन का नहीं था
प्रेस से बात करते समय तैमूर के चेहरे पर खुशी तो डिंग के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी
जीत के तुरंत बाद तैमूर के मैनेजर उनसे मिलने वाले सबसे पहले शख्स थे
तो वहाँ मौजूद उनके देश अजरबैजान के नागरिकों के लिए जैसे यह गर्व का एक बेहतरीन पल था
फ़ाइनल टाईब्रेक का रोमांच आयोजन स्थल पर भी अपने चरम पर था
ये सिर्फ विश्व कप नहीं था तैमूर के लिए एक लंबी लड़ाई के बाद यह उनकी विश्व शतरंज में जोरदार वापसी की घोषणा थी कभी 2013 में विश्व नंबर 4 रहे तैमूर लंबे समय बाद अब विश्व नंबर 9 हो गए है
उपविजेता बनने के बाद पुरूष्कार वितरण में डिंग की इस मुस्कराहट नें सभी का दिल जीत लिया
विश्व कप में तीसरे स्थान पर आकर मेक्सिम लागरेव को थोड़ा संतोष तो मिला होगा खासतौर पर जब यह संभावना भी है की उन्हे फीडे कैंडीडेट में जगह मिल जाये
विश्व कप 2019 के शीर्ष 4 खिलाड़ी एक साथ
हमें उम्मीद है की फीडे विश्व कप मे आपको हिन्दी चेसबेस इंडिया का कवरेज पसंद आया होगा ,अपने सुझाव हमें chessbaseindiahindi@gmail.com पर भेजे !
फ़ाइनल राउंड के सभी मुक़ाबले ( टाईब्रेक समेत )