तैमूर और डिंग ने बनाई विश्व कप सेमी फ़ाइनल में जगह
कांति मनसीस्क ,रूस में चल रहे विश्व कप के राउंड 5 के क्लासिकल मुकाबलो के बाद विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर रद्ज्बोव सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए है । डिंग लीरेन नें आज रूसी दिग्गज अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को पराजित किया तो तैमूर नें अमेरिकन प्रतिभा जेफ्री क्षियांग को 1.5-0.5 से मात देते हुए अंतिम चार में अपना स्थान तय कर दिया । हालांकि दोनों को अभी उनके प्रतिद्वंदीयों के नाम पाने के लिए टाईब्रेक का इंतजार करना होगा क्यूंकी अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के बीच तो रूस के निकिता वितुगोव और चीन के यू यांगी के बीच मुक़ाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा और अब कल वह टाईब्रेक के मुक़ाबले खेलेंगे । डिंग का मुक़ाबला या तो निकिता या फिर हमवतन यू यांगी से होगा जबकि तैमूर या तो अरोनियन या फिर मेक्सिम से मुक़ाबला खेलेंगे ! पढे यह लेख
सेमीफ़ाइनल के पहले एक दिन का अतिरिक्त आराम क्या इन दोनों खिलाड़ियों के काम आएगा ?
128 खिलाड़ियों के साथ शुरू हुए विश्व कप में अब राउंड 5 के बाद सिर्फ चार खिलाड़ी ही बचेंगे
डींग लीरेंन ने ग्रीसचुक को दिखाया बाहर का रास्ता
जबरजस्त लय में चल रहे पिछले विश्व कप के उपविजेता चीन के डिंग लीरेंन नें आखिरकार लगातार दूसरी बार विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली और अब वह एक बार फिर फीडे कैंडीडेट में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक राउंड दूर है और अगर ऐसा हुआ तो वह कैंडीडेट जीतने के लिए भी बड़े दावेदार होंगे
ग्रीसचुक के साथ पहला मुक़ाबला ड्रॉ खेलने के बाद आखिरकार डिंग नें दूसरे मुक़ाबले में अपनी महारत साबित करते हुए जीत दर्ज की और रूसी दिग्गज के लिए विश्व कप से कैंडीडेट जाने का रास्ता तो बंद कर दिया
अनुभवी तैमूर रद्ज्बोव नें युवा जेफ्री को हराया
लंबे समय के बाद विश्व शतरंज पटल पर एक बार फिर चमक के साथ सामने आए तैमूर नें युवा जेफ्री के विश्व कप के सफर का अंत किया तो साथ ही कैंडीडेट में पहुँचने की अपनी उम्मीद कायम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है
काले मोहरो से युवा जेफ्री को उन्होने ड्रॉ प र्रोका तो सफ़ेद मोहरो से जीत दर्ज कर अपनी रणनीति को सही तरीके से अमली जामा पहनाया
दो अच्छे दोस्त और बेहतरीन खिलाड़ी मेक्सिम और आरोनियन में से कौन आगे जाएगा यह तो कल का टाईब्रेक बताएगा पर हाँ यह मुक़ाबला बेहद खास होगा और विश्व कप के एक बड़े दावेदार की विदाई कल तय है
यू यांगी और निकिता वितुगोव में कल खेल किसी की ओर भी झुक सकता है देखना होगा इस बार भी चीन आगे जाएगा या फिर निकिता सेमी फ़ाइनल पहुँचने वाले अकेले रूसी खिलाड़ी होंगे
राउंड 5 के सभी मुक़ाबले