जोरदार जीत के साथ रादजाबोव विश्व कप फ़ाइनल में
पिछले 17 दिनो से चल रहे फीडे विश्व कप को आखिरकार अपना पहला फ़ाइनलिस्ट खिलाड़ी मिल गया है । अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव नें एक बेहतरीन मुक़ाबले में विश्व नंबर 4 फ्रांस के मेक्सिम लागरेव को पराजित करते हुए सेमीफ़ाइनल 1.5-05 से जीत लिया । साथ ही उन्होने ना सिर्फ पहली बार विश्व कप फ़ाइनल में जगह बनाई बल्कि 6 वर्ष के बाद अब वह फीडे कैंडीडेट्स में भाग लेते भी नजर आएंगे । इससे पहले वो वर्ष 2012 और 2013 में कैंडीडेट्स का हिस्सा रह चुके है । हालांकि उनके सामने विश्व कप के फ़ाइनल में कौन होगा यह अभी तय होना बाकी है क्यूंकी चीन के खिलाड़ियों डिंग लीरेन और यू यांगयी में अभी फैसला होना बाकी है की कौन फ़ाइनल में जाएगा । दोनों के बीच खेला गया दूसरा मुक़ाबला भी आज ड्रॉ रहा और अब कल टाईब्रेक से ही यह तय होगा की कौन खेलेगा फ़ाइनल और बनाएगा कैंडीडेट्स में अपनी जगह । पढे यह लेख
फीडे विश्व कप शतरंज चैंपियनशिप में आज अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव फ़ाइनल पहुँच गए है ,उन्होने खिताब के बड़े दावेदार फ्रांस के विश्व नंबर चार मेक्सिम वाचेर लागरेव को पराजित करते हुए ना सिर्फ फ़ाइनल में जगह बना ली है बल्कि फीडे कैंडीडेट्स में भी अपना स्थान पक्का करने वाले अमेरिका के फबियानों करूआना के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए है । सिमीट्रिकल इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में मेक्सिम खेल की चाल में अपने राजा को सुरक्षित करते हुए भारी भूल कर बैठे और तैमूर नें उनके राजा के ओर आक्रमण कर दिया बचाव करते हुए मेक्सिम को एक प्यादा गवाना पड़ा और यही अंत में उनकी हार का कारण बना और 45 चालो में उन्होने अपनी हार स्वीकार कर ली ।
कभी 2793 तक जा पहुंचे रादजाबोव नें एक लंबा बुरा दौर भी देखा है जब वह 2696 तक भी नीचे आ गए थे पर पिछले लगातार दो साल से जैसे उन्होने वापसी के लिए बहुत मेहनत की थी और परिणाम सबके सामने है ।
हालांकि तैमूर को अभी अपने विरोधी का नाम जानने के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा ।
फ़ाइनल में पहुंचने के साथ रदजाबोव के लिए एक और अच्छी खबर यह है की वह अब लाइव विश्व रैंकिंग में एक लंबे समय के बाद शीर्ष 10 में लौट आए है
पहला क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहने की वजह से तैमूर नें मेक्सिम को 1.5-0.5 से हराकर पहली बार विश्व कप फ़ाइनल में जगह बना ली ।लागरेव के लिए फीडे कैंडीडेट्स में जगह बनाने के इतने नजदीक आकर बाहर होना काफी दुखदायी रहेगा अब उन्हे अच्छी रेटिंग और ग्रांड प्रिक्स और ग्रांड स्विस के जरिये कैंडीडेट्स पहुँचने के प्रयास पर काम करना होगा जो किसी लक्ष्य के एकदम पास पहुँच कर सफर एक बार फिर से शुरू करने जैसा होगा । तभी तो कहते है शतरंज एक क्रूर खेल है !
दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में चीन के दो युवा खियालड़ियों डिंग लीरेन और यू यांगी के बीच दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला भी ड्रॉ रहा और अब ऐसे में उन्हे कल टाईब्रेक के सामना करना होगा और जीतने वाला खिलाड़ी फ़ाइनल खेलेगा । साथ ही फ़ाइनल में पहुंचे वाला खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट्स मे जगह तीसरा खिलाड़ी बन जाएगा ।
देखे सेमीफ़ाइनल के सभी मुक़ाबले