फीडे विश्व कप - महासंग्राम हो गया शुरू : देखे LIVE
आखिरकार समय आ गया, आज 10 सितंबर से फीडे शतरंज विश्व कप का आगाज हो गया है और साथ ही इस बात के कयास भी लगने शुरू हो गए की खिताब कौन जीतेगा । पहले राउंड के सभी मुक़ाबले शुरू गए है। भारत को इस बार पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की कमी जरूर खलेगी पर भारत के युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजर बनी रहेगी । खासतौर पर अभी जबरजस्त लय मे चल रहे विश्व नंबर 16 पेंटाला हरिकृष्णा और विश्व नंबर 32 विदित गुजराती से भारत को बड़ी उम्मीद है । उनके अलावा जहां अधिबन भास्करन , सूर्या शेखर गांगुली , एसपी सेथुरमन अपने दिन में किसी भी बड़े नाम को झटका दे सकते है । अभिजीत गुप्ता , मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम और एसएल नारायनन भी अगर अपने खेल के स्तर को उठा सके तो बड़ा उलटफेर कर सकते है । इन सबके अलावा अपना पहला विश्व कप खेल रहे 15 वर्षीय निहाल सरीन पर सबकी नजरे रहेंगी की क्या वह दूसरे राउंड में पहुँच पाएंगे । निहाल विश्व कप खेलने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन जाएँगे ।देखे सीधा प्रसारण
प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी और हर राउंड मे खिलाड़ी आपस मे दो क्लासिकल मुक़ाबले खेलेंगे और परिणाम नहीं आने की स्थिति मे टाईब्रेक से राउंड के विजेता जा फैसला होगा । कुल 128 खिलाड़ी पहले राउंड मे भाग लेंगे । पहला राउंड 10 सितंबर को तो छठा राउंड 27 सितंबर को खेला जाएगा । फ़ाइनल मे चाल क्लासिकल मैच होंगे और यह 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा
उदघाटन समारोह मे हमेशा की तरह सभी देशो के राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दिया गया
अरकादी द्वारकोविच के फीडे अध्यक्ष बनने के बाद यह रूस मे होने वाला सबसे बड़ा आयोजन होगा
टॉप सीड चीन के युवा विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन नें काले रंग को चुना
लाइव मैच विंडो चेसबेस के सौजन्य से
भारत के पहले राउंड की कुछ यूं हुई थी शुरुआत
खैर पहले राउंड मे अब भारत से 10 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे तो पहले राउंड मे पेंटाला हरीकृष्णा क्यूबा के नंबर 1 खिलाड़ी जूरी गोंजलेस से
ओपनिंग कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ