डिंग लीरेन का जलवा कायम :पहुंचे विश्व कप फ़ाइनल
चीन के नंबर 3 और विश्व शतरंज में दिग्गज के तौर पर उभर रहे डिंग लीरेन नें अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए अपेक्षा के अनुरूप विश्व कप के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है । उन्होने हमवतन और एक साथ टीम में खेलने वाले यू यांगयी को मात देते हुए ना सिर्फ फ़ाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई बल्कि फीडे कैंडीडेट्स में भी अपना स्थान पक्का कर लिया । दो रैपिड टाईब्रेक में दूसरा टाईब्रेक ही जीतकर उन्होने मुक़ाबला खत्म किया । डिंग लीरेन के सामने अब है अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव जो की एक लंबे समय के बाद शीर्ष स्तर पर जगह बनाने और कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित नजर आ रहे है । दोनों के बीच अब चार क्लासिकल मैच का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा । हालांकि इस बार एक और रोचक बात यह है की तीसरे स्थान के लिए भी मुक़ाबला खेला जाएगा जिसमें मेक्सिम लाग्रेव और यू यांगी दम लगाते नजर आएंगे और जीतने वाले के पास अभी भी कैंडीडेट्स में आने की संभावना है अगर कंडीडेट्स के आयोजक ऐसा चाहे तो । पढे यह लेख
आज उन्होने चीन के ही यू यांगयी को दो रैपिड के टाईब्रेक में पराजित किया दोनों के बीच खेला गया पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा । इस मुक़ाबले में यू यांगयी काले मोहरो से खेल रहे डिंग पर दबाव बनाने में असमर्थ रहे और दोनों के बीच मुक़ाबला 31 चालों में ड्रॉ रहा ।
तो कौन बनेगा विश्व कप विजेता ? आप क्या सोचते है ?
अब फ़ाइनल में होंगे 4 क्लासिकल राउंड – एक दिन के विश्राम के बाद अब तक पूरे टूर्नामेंट से हटकर फ़ाइनल में अब दो क्लासिकल की जगह चार क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे ।
साथ ही तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी मुक़ाबला खेलेंगे । अगर चार राउंड में परिणाम नहीं आया तब विजेता का फैसला टाईब्रेक से तय होगा । एक अच्छी बात यह है की तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी के लिए भी फीडे कैंडीडेट्स में जगह बनाने की आंशिक संभावना है हालांकि यह फीडे कैंडीडेट्स के आयोजको और फीडे के निर्णय पर निर्भर करेगा ।
विश्व कप फ़ाइनल और तीसरे स्थान के मैच का कार्यक्रम
September 30th | 15:00 | Final and Match for the 3rd place | Game 1 | Ugra Chess Academy |
October 1st | 15:00 | Game 2 | Ugra Chess Academy | |
October 2nd | 15:00 | Game 3 | Ugra Chess Academy | |
October 3rd | 15:00 | Game 4 | Ugra Chess Academy | |
October 4th | 15:00 | Tie-break | Ugra Chess Academy | |
October 4th | Closing Ceremony | Ugra Chess Academy |
देखे सेमी फाइनल के सभी मुक़ाबले