एवेगेनी और शुवालोवा बने विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन
विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब रूस की पोलिना शुवालोवा और उक्रेन के स्टेंबुलिक एवेगेनी नें अपने नाम कर लिया । दोनों खिलाड़ी शुरुआत से ही एक विजेता की तरह खेले और वह ही इस खिताब के दावेदार थे भी, पर यह चैंपियनशिप भारत के लिए कोई पदक देकर नहीं गयी और यहाँ पर यह सवाल भी उठता है की क्यूँ दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत विश्व जूनियर का खिताब पिछले 10 सालों से हासिल नहीं कर पाया । हालांकि भारत के मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम ,प्रग्गानंधा और आकांक्षा हागवाने शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रही . पढे यह लेख
स्पेन के 7.5 अंक पर टाईब्रेक के आधार पर स्पेन के संटोस मिगेल चौंथे ,भारत के मुरली कार्तिकेयन पांचवे ,चीन के वांग शिकू छठे ,भारत के अरविंद चितांबरम सातवे ,रोमानिया के मिहनेय कोसताची आठवे ,7 अंक बनाकर आर प्रग्गानंधा नौवे और रूस के मुरजिन वोलोदार दसवें स्थान पर रहे ।
इसे आप किस्मत भी कह सकते है की इस खिताब के तीन दावेदार कार्तिकेयन ,अरविंद और प्रगगा शीर्ष 3 में जगह नहीं बना सके
अंतिम राउंड में जीत के साथ मुरली सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे देखे कैसा हुआ उनका मैच उन्ही की जुबानी
बालिका वर्ग में पोलिना शुवालोवा नें चीन की सॉन्ग युकसिन से ड्रॉ खेलते हुए 9.5 अंको के साथ खिताब हासिल कर लिया ।
ईरान की मोबिना अलिनासेब नें कजाकिस्तान की बिबिसारा अससौबाएवा को पराजित करते हुए 9 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया तो
रूस की एलीज़वेटा सोलोज़्हेनकिना नें हमवतन रूस की दिनारा दोर्द्ज़्हिएवा को पराजित करते हुए 8 अंको के साथ कांस्य पदक हासिल कर लिया । 8 अंको के साथ दो अन्य खिलाड़ी उक्रेन की बेर्ड्न्यक मारिया और
भारत की आकांक्षा हागवाने पदक से टाईब्रेक के आधार पर चूक गए और क्रमशः चौंथे और पांचवे स्थान पर रहे । 7.5 अंको पर चीन की सॉन्ग युकसिन छठे और ली यूंशन सातवे स्थान पर ,7 अंको के साथ जर्मनी की स्टाव्रौला आठवे ,कजाकिस्तान की बिबिसारा नौवे और रूस की दिनारा द्सवे स्थान पर रही ।
Final standings in the open section:
Final Standings in the girls section:
सभी फोटो देखने के लिए क्लिक करे
तो इस तरह विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का समापन हुआ और चेसबेस इंडिया टीम नें एक बार फिर आपके सामने हर तरह से इसकी हर जानकारी आप तक पहुंचाई अपने सुझाव हमें chesbesindiahindi@gmail.com पर भेजे