
दीपन चक्रवर्ती बने लेक सिटी इंटरनेशनल विजेता
21/09/2019 -राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर के शानदार ऑरबीट रिर्सोट में 13 से 20 सितम्बर तक आयोजित की गई प्रथम लेक सिटी इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चेस टूर्नामेण्ट का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता के ओपेन वर्ग के खिताब के लिए खिलाड़ियों ने काफी धमासान मचा रहा। प्रतियोगिता में चैम्पियन के लिए 8 अंक बनाकर संयुक्त रूप से चार खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी पेश की लेकिन टाईब्रेक के आधार पर चैम्पियन का खिबात अपने शानदार खेल के लय में रहते हुए दूसरे सीडेड भारतीय ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती (2539) ने अपने नाम कर लिया। पूरी प्रतियोगिता में दीपन अपराजित रहे और अपने प्रतिद्धद्धियों के छक्के छुड़ाते रहे। वहीं रैपिड और ब्लीट्ज का खिताब चिली के ग्रांडमास्टर रोड्रिगों वासकेस ने जीता। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट