
विश्व यूथ 2019 - भारत को है कई पदक की उम्मीद
06/10/2019 -भारत के शतरंज इतिहास में पहली बार विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में किया जा रहा है । 64 खानों के इस खेल में 64 देशो के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता नें इसकी प्रतिष्ठा में चार चाँद लगा दिये है । 462 खिलाड़ी जिसमें से कई निश्चित तौर पर भविष्य के विजेता होंगे अपने अपने देशो के लिए पदक जीतने के प्रयास करते नजर आ रहे है । भारत के लिहाज से विश्व यूथ हमेशा से खास रहा है और भारत नें कई बार इसमें अपनी श्रेष्ठता साबित की है इस बार भी भारत को मेजबान होने के नाते कई खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीद है । खैर प्रग्गानंधा प्रतियोगिता में भारत का सबसे बड़ा नाम है जो फिलहाल स्वर्ण पदक पर अपनी निगाहे लगाए हुए है पढे यह लेख