नववर्ष की शुभकामनाए ! हल करें शतरंज पहेली !
चेसबेस इंडिया परिवार की ओर से आप सभी को नववर्ष 2020 की शुभकामनाए ! उम्मीद है यह साल आपके लिए शतरंज के साथ साथ जीवन मे भी नए मुकाम लेकर आएगा । आज हिन्दी चेसबेस इंडिया आपके लिए लाया है तीन शतरंज पहेली जिनके जबाब देकर आप जीत सकते है कुछ पुरुष्कार तो दोस्तो कोशिश करे की क्या आप इनके जबाब ढूंढ सकते है । आप अपने जबाब 2 जनवरी रात 8 बजे तक हमें ईमेल कर सकते है ! इस वर्ष भी हिन्दी चेसबेस इंडिया आपके लिए शतरंज के हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे टूर्नामेंट का विश्लेषण लाता रहेगा ! पढे यह लेख
तो आपके सामने है तीन पहेलियाँ !
तीनों पहेलियों को अच्छे से जानने के लिए देखे यह विडियो
आप अपने जबाब हमें chessbaseindiahindi@gmail.com पर 2 जनवरी रात 8 बजे तक भेज सकते है