दिसंबर 2019 फीडे रेटिंग - आनंद -हम्पी शीर्ष भारतीय
विश्व शतरंज संघ नें दिसंबर माह की फीडे रेटिंग जारी कर दी है और इस भी सिर्फ महिला वर्ग में ही कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली शीर्ष 10 में शामिल है । कोनेरु नें जहां अपना तीसरा तो हरिका नें दसवां स्थान बरकरार रखा है । पुरुष वर्ग मे विश्वनाथन आनंद 2 स्थान के नुकसान के साथ अब 15 वे स्थान पर पहुँच गए है तो हरिकृष्णा 3 स्थान के नुकसान के साथ 27 वे तो विदित 2 स्थान के नुकसान के साथ 30 वे स्थान पर पहुँच गए है । हालांकि ब्लिट्ज़ रैंकिंग मे जरूर विदित आनंद के बाद 2750 का आंकड़ा छूने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने है । खिलाड़ियो की रेटिंग जाने का असर देश की रंकिंग पर भी दिखा पर यहाँ भारत रूस ,अमेरिका और चीन के बाद चौंथे स्थान पर बना हुआ है । पढे यह लेख
कार्लसन अभी भी क्लासिकल शतरंज के किंग बने हुए है और विश्व नंबर 2 करूआना से 50 अंको की बढ़त पर विश्व नंबर 1 का ताज पर मजबूत कब्जा बनाए हुए है
विश्वनाथन आनंद नें वैसे तो इस माह कोई क्लासिकल मैच नहीं खेला पर उनकी रैंकिंग में 2 स्थान का नुकसान हुआ उम्मीद है वह जल्द शीर्ष 10 में लौटेंगे
हरिकृष्णा पिछले कुछ माह से लय में नजर नहीं आए है और इसका असर उनकी विश्व रैंकिंग पर नजर आएगा ,खासतौर पर विश्व कप के बाद से देखना होगा की वह कैसे वापसी करते है
विदित की क्लासिकल रेटिंग में तो कोई खास बदलाव नहीं आया पर ब्लिट्ज़ में 2750 पहुँचने वाले वह आनंद के बाद दूसरे भारतीय जरूर बन गए
महिला खिलाड़ियों में कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली शीर्ष 10 में कायम है ,कल से शुरू हो रही ग्रांड प्रिक्स में हम्पी के पास जहां जू वेंजून को पीछे छोड़ने का मौका होगा तो हरिका के पास कुछ स्थान और उपर जाने का
निहाल विश्व जूनियर खिलाड़ियों की रैंकिंग में 15 वे स्थान पर है और मुरली कार्तिकेयन और अरविंद चितांबरम को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष जूनियर भारतीय है
2376 रेटिंग के साथ आर वैशाली शीर्ष भारतीय जूनियर बालिका खिलाड़ी है और विश्व रैंकिंग में 12 वे स्थान पर है
देखे सारी जानकारी इस विडियो के माध्यम से
देखे पूरी सभी फॉर्मेट की विश्व शतरंज रैंकिंग
सभी आंकड़े विश्व शतरंज संघ के माध्यम से