अप्रैल फीडे रेटिंग सूची में भारत का दबदबा कायम – गुकेश शीर्ष भारतीय
विश्व शतरंज संघ (फीडे) द्वारा अप्रैल माह की नवीनतम रेटिंग सूची जारी कर दी गई है और इस बार भी भारतीय शतरंज सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है। जहां डी. गुकेश शीर्ष भारतीय खिलाड़ी के रूप में स्थान बनाए हुए हैं, वहीं अर्जुन एरिगासी और अरविंद चितांबरम ने भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। भारत अब टीम रैंकिंग में अमेरिका से केवल पाँच अंक पीछे है और विश्व की नंबर एक टीम बनने की ओर तेज़ी से अग्रसर है। वहीं मैग्नस कार्लसन आज भी दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए है उन्होने जुलाई 2011 में विश्व शतरंज रैंकिंग में नंबर एक स्थान प्राप्त किया था। तब से लेकर आज, 1 अप्रैल 2025 तक, उन्होंने लगभग 13 वर्ष 9 माह तक क्लासिकल शतरंज में शीर्ष स्थान बनाए रखा है। यह उपलब्धि उन्हें शतरंज इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बनाती है। आइए डालते हैं नज़र विश्व शतरंज में भारत की मौजूदा स्थिति पर। पढे यह लेख
अप्रैल विश्व शतरंज रैंकिंग : गुकेश श्रेष्ठ भारतीय , अर्जुन और अरविंद नें सुधारी स्थिति
नई दिल्ली विश्व शतरंज संघ ( फीडे ) नें अप्रैल माह की फीडे रेटिंग लिस्ट जारी कर दी है और एक बार फिर हमारे खिलाड़ियों नें विश्व शतरंज मे अपनी पकड़ साबित की है तो भारत अब दुनिया की नंबर एक टीम की रैंकिंग हासिल करनें से ज्यादा दूर नहीं है ।
पुरुष वर्ग : नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें अपनी रेटिंग में चार अंक जोड़े है और वह 2837 अंको के साथ दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए है , मैगनस कार्लसन नें जुलाई 2011 में यह रुतबा हासिल किया था और आज 13 साल 9 माह के बाद भी वह इस स्थान पर कायम है । यूएसए के हिकारु नाकामुरा 2804 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है , भारत के वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश 2787 अंको के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए तो अर्जुन एरिगासी नें एक स्थान का सुधार करते हुए 2782 रेटिंग के साथ चौंथा स्थान हासिल कर लिया है .2776 अंको के साथ यूएसए के फबियानों करूआना पांचवें ,2773 अंको के साथ उज़्बेक्सितान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव छठे .2758 अंको के साथ भारत के आर प्रज्ञानन्दा सातवे और चीन के वे यी आठवें , 2757 अंको के साथ रूस के इयान नेपोंनिशी नौवे और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा दसवें स्थान पर है अन्य भारतीय खिलाड़ियों में भारत के अरविंद चितांबरम 2749 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 11वे स्थान पर पहुँच गए है , 2743 अंको के साथ आनंद 15वें ,2720 अंको के साथ विदित गुजराती 25वें और 2707 अंको के साथ पेंटाला हरीकृष्णा 29वें स्थान पर है । भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसके 7 खिलाड़ियों दुनिया के शीर्ष 30 में शामिल है । विश्व टीम रैंकिंग में भारत 2725 अंको के साथ दूसरे स्थान पर कायम है और पहले स्थान पर चल रहे यूएसए से सिर्फ पाँच अंक पीछे है ।
महिला खिलाड़ियों में कोनेरु हम्पी 2528 अंको के साथ छठे स्थान पर है और शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय है ।