chessbase india logo

फीडे विश्व रैंकिंग - आनंद फिर से टॉप 10 में , विदित की वापसी

by Niklesh Jain - 01/11/2022

विश्व शतरंज द्वारा जारी की गयी ताजा विश्व रैंकिंग में एक बार फिर भारत की बढ़ती ताकत का अंदाजा आपको मिल जाएगा । एक और जहां पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अभी भी विश्व टॉप 10 में बने रहकर अगली पीढ़ी को प्रेरित कर रहे है तो 2700 रेटिंग के क्लब में गुकेश और निहाल नें लगातार दूसरा माह पूरा कर लिया है । विदित को यूरोपियन क्लब के अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह 14अंको का सुधार करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग में 10 स्थान छलांग लगा पाये है तो पेंटाला हरीकृष्णा भी मजबूती के साथ क्लब में बने हुए है । महिला वर्ग में हम्पी विश्व नंबर 3 बनी हुई है तो टीम रैंकिंग में भारत नें पुरुष ,महिला वर्ग के साथ साथ मिश्रित श्रेणी में भी तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख 

विश्व शतरंज रैंकिंग – आनंद टॉप 10 में बरकरार , विदित नें लगाई छलांग

विश्व शतरंज संघ द्वारा 1 नवंबर को जारी विश्व शतरंज रैंकिंग में भारतीय टीम नें पुरुष ,महिला और मिश्रित श्रेणी में अपना तीसरा स्थान कायम रखा है ।

पुरुष वर्ग की रैंकिंग में यूएसए की टीम 2726 अंको के साथ पहले, रूस 2711 अंको के साथ दूसरे तो भारत अब 2694 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम है, चीन 2688 अंको के साथ नंबर 4 तो उक्रेन 2663 अंको के साथ पांचवें नंबर की टीम है ।

महिला वर्ग मे चीन 2470 अंको के साथ पहले ,रूस 2455 अंको के साथ दूसरे तो भारत 2414 अंको के साथ तीसरे नंबर की टीम है ।

इस बार खास शुरू किए गए मिश्रित वर्ग में रूस 2583 अंको के साथ पहले , चीन 2579 अंको के साथ दूसरे तो भारत 2554 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है ।

 

पुरुष वर्ग में आनंद टॉप 10 में विदित की वापसी

 विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2859 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है ,जुलाई 2011 के बाद से कार्लसन लगातार 11 साल 4 माह से विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए है ।

भारत के विश्वनाथन आनंद नें टॉप 10 में अपना स्थान बनाए रखा है ,52 वर्षीय आनंद 2754 अंको के साथ नौवे स्थान पर है

जबकि 17 वर्षीय डी गुकेश 2725 अंको के साथ 23वे स्थान पर सरक गए है , विदित गुजराती नें अपनी रेटिंग में 14 अंक जोड़ते हुए 2724 अंको के साथ 24वां स्थान हासिल कर लिया है ,18 वर्षीय अर्जुन एरिगासी 10 अंको के नुकसान के साथ 2718 अंको के साथ 28वे 

तो पेंटाला हरीकृष्णा 2715 अंको के साथ 31वे स्थान पर है ।

महिला विश्व रैंकिंग में चीन की हाउ ईफ़ान 2638 अंको के साथ पहले ,

रूस की अलेकसान्द्रा गोरयाचकिना 2584 अंको के साथ दूसरे

तो भारत की कोनेरु हम्पी 2574 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है । भारत की हरिका द्रोणावल्ली 2507 अंको के साथ 12वे तो आर वैशाली 2454 अंको के साथ 28वे स्थान पर है ।

देखे पूरी विश्व रैंकिंग सूची 

देखे विश्व रैंकिंग पर हिन्दी चेसबेस इंडिया का ताजा एपिसोड 

 



Contact Us