chessbase india logo

बिजनौर ओपन इंटरनेशनल फीडे रेटिंग 30 नवंबर से

by हिन्दी चैसबेस इंडिया - 20/10/2023

अगर आप लंबे समय से क्लासिकल शतरंज में फीडे रेटिंग पाने के लिए या फिर उसे बढ़ाने के लिए इंतजार कर रहे थे तो एक बेहतरीन आयोजन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में होने जा रहा है । उत्तर प्रदेश शतरंज बूस्टर रेटिंग सीरीज का पहला टूर्नामेंट " बिजनौर ओपन " आगामी  30 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान आयोजित होगा । सात राउंड के इस टूर्नामेंट में सिर्फ 200 खिलाड़ियों के लिए ही स्थान रखा गया है । प्रतियोगिता में कुल 2 लाख रुपेय के पुरुष्कार दिये जाएँगे ।आने वाले समय में इस सीरीज के और भी आयोजन किए जाएँगे ।  मुख्य आयोजक बिजनौर जिला शतरंज के साथ चेसबेस इंडिया इस टूर्नामेंट में मुख्य सहयोगी होगा । इस सीरीज का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के शतरंज को और गतिमान बनाना है  ताकि नयी प्रतिभाओं और और मौके मिले ।  तो आप अगर एक शानदार आयोजन का भाग बनना चाहते है तो जल्द ही अपना नाम पंजीकृत करे । पढे यह लेख 

बिजनौर ओपन फीडे रेटेड शतरंज : रजिस्ट्रेशन शुरू 

आगामी 30 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के बिजनौर में होने जा रहे बिजनौर फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन

स्थानीय विवेक कॉलेज में किया जाएगा । 

प्रतियोगिता में कुल 200 खिलाड़ियों के लिए स्थान रखे गए है जिसमें कुल 2 लाख रुपेय पुरुष्कार दिये जाएँगे । प्रतियोगिता सभी के लिए ओपन है और इसमें 90 मिनट + 30 सेकंड प्रति चाल के कुल 7 राउंड खेले जाएँगे । प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपेय तो अन्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए 700 रुपेय रखा गया है । भाग लेने के लिए दिये गए क्यूआर कोड को अपने मोबाइल के कैमरे से स्कैन करे 

प्रतियोगिता का कार्यक्रम और सभी पुरुष्कार 

प्रतियोगिता में सबसे खास बात यह है की की कॉलेज में ही खिलाड़ियों के लिए रुकने के लिए ( डोरमेट्री ) व्यवस्था की गयी है जो की निःशुल्क होगी और इसके लिए आपको अपना फॉर्म भरते समय आवेदन करना होगा , याद रहे  यह व्यवस्था 29 नवंबर शाम 5 बजे के बाद से ही मिलेगी और टूर्नामेंट के दिन तक मतलब 3 दिसंबर सुबह तक ही रहेगी । खिलाड़ियों के लिए कॉलेज के केंटीन में शुल्क देकर खाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध है साथ ही मात्र 100 रुपेय में खाने की व्यवस्था की गयी है जिसके बारे में भी आपको पहले से आवेदन में जानकारी देनी होगी । 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी और संपर्क सूत्र 

अनुभवी इंटरनेशनल निर्णायक विवेक सोहानी प्रतियोगिता के प्रमुख निर्णायक होंगे 

तो सैंकड़ों शतरंज प्रतियोगिताओं के आयोजक रह चुके फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन इस प्रतियोगिता के निर्देशक होंगे 

चैसबेस इंडिया इस प्रतियोगिता में प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभाएगा , चेसबेस इंडिया हिन्दी के प्रमुख निकलेश जैन खुद प्रतियोगिता स्थल पर पूरे समय मौजूद रहेंगे , आप इस टूर्नामेंट के हर दिन की रिपोर्ट तो पढ़ ही सकेंगे साथ ही इससे संबन्धित विडियो भी आपको चेसबेस इंडिया चैनल पर देखने को मिलेंगे 

इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह मुंबई से ही हर दिन हर राउंड का टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन मैच का चयन करेंगे 

Starting rank

No.NameFideIDFEDRtgClub/City
1WIMFranco Valencia, Angela4403070COL2126COLOMBIA
2ACMLalit, Jindal25700383IND1332UTTARAKHAND
3Arnav, Agrawal48779857IND1282UTTAR PRADESH
4Arindam, Shukla33480966IND1275UTTAR PRADESH
5Kumar, Arpit35057995IND1275UTTAR PRADESH
6Anant, Panwar33469008IND1248UTTAR PRADESH
7ACMAgrawal, Anay366110180IND1186UTTAR PRADESH
8Surender, Kumar25928376IND1184HARYANA
9Utkrisht, Singh33407649IND1170DELHI
10Samriddhi, Tiwari25187945IND1142UTTAR PRADESH
11Archita, Agrawal48784567IND1140UTTAR PRADESH
12Somya,48761966IND1069HARYANA
13ACMDeepanjali, Srivastava33493731IND0UTTAR PRADESH
14Bhuvi, Chauhan33409412IND0UTTAR PRADESH
15Pankaj, PatwalIND0UTTARAKHAND
16Seemant, GusainIND0UTTARAKHAND
17Sundarm, GajralIND0UTTAR PRADESH
18Suryansh, ChandelIND0UTTAR PRADESH

 

 


Related news:
Bijnor Open International FIDE Rating tournament kicks off from 30th November

@ 21/10/2023 by ChessBase India (en)

Contact Us