लखनऊ में शिवानी फीडे रेटिंग बना आकर्षण का केंद्र
शतरंज जैसे खेल में जहां एक और करोड़ो रुपेय के पुरुषकार राशि के बड़े बड़े टूर्नामेंट हो रहे है तो एक और उत्तरप्रदेश के नवाबो के शहर लखनऊ इस समय हो रहा उत्तरप्रदेश राज्य फीडे शतरंज टूर्नामेंट अपने आप में अपनी 250 रुपेय प्रवेश शुल्क को लेकर चर्चा में बना हुआ है । 50 हजार रुपए पुरूष्कार राशि वाले इस मैच में तकरीबन 251 खिलाड़ी भाग ले रहे है और तकरीबन 75 रेटेड खिलाड़ियों की उपस्थिती से अपनी रेटिंग हासिल करने की कोशिश कर रहे है । उस राज्य से जिसने किसी समय भारतीय शतरंज को कई बड़े खिलाड़ी दिये है इस तरह के प्रयास निश्चित तौर पर इसे पुनः खेल के विकाशशील राज्य की तरफ ले जाने के लिए तैयार है । पढे नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
यूपी के अनरेटेड खिलाड़ियों के लिए रेटेड प्लेयर बनने का सुनहरा अवसर आ गया है। यह अवसर उन्हें मिल रहा है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल, निकट शहीद पथ ट्रांसपोर्ट नगर में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रथम शिवानी स्टेट फीडे रेटिंग ओपेन चेस टूर्नामेण्ट में। यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएसन से संबद्ध लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन और शिवानी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में यूपी के विभिन्न जिलों से लगभग 251 खिलाड़ी के प्रतिभाग कर रहें है जिसमें लगभग 76 रेटेड खिलाड़ियों के खेल रहें है।
शिवानी पब्लिक स्कूल के सीईओ और लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुधीर दूबे जी ने बातचीत में बताया कि प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 50 हजार रुपये है। इट्री फीस मात्र 250 रुपये रखी गई है जिससे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने रेटेड बनने के सपने को साकार कर सके। प्रतियोगिता में जहां रेटेड खिलाड़ियों से खेल अनरेटेड खिलाड़ी अपनी खेल क्षमता को परखेंगे।
वहीं उन्हें शिकस्त देकर रेटिंग पाने की ओर कदम बढ़ाएंगे। प्रतियोगिता के ओपेन कटेगरी में जहां एक से तीस स्थान तक के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं तीन बेहतरीन महिला खिलाड़ी के साथ अण्डर-11, अण्डर-15 और बेस्ट अनरेटेड खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा। बेस्ट स्कूल ट्रॉफी भी दी जाएगी। वहीं जो यूपी के खिलाड़ी दिल्ली में आगामी 9 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली दिल्ली इंटरनेशलन ओपेन ग्रेण्डमास्टर चेस टूर्नामेण्ट में भाग ले रहे है। उनके लिए यह टूर्नामेण्ट एक अच्छा अभ्यास मैच साबित हो रहा है ।
पेयरिंग
राउंड 5 के मुक़ाबले
लेखक