डुबोव नें नाकामुरा को डुबाया ! बने लिंडोरस एबी विजेता
लिंडोरस एबी ऑनलाइन रैपिड चैलेंज का फ़ाइनल जबरजस्त रोमांच के साथ समाप्त हुआ । रूस के युवा खिलाड़ी और पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन डेनियल डुबोव नें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खिताब के प्रबल दावेदार और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित कर फ़ाइनल पहुँचने वाले अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को अरमागोदेन ब्लिट्ज़ टाईब्रेक मे पराजित करते हुए 3-2 से अंतिम राउंड जीतकर 2- 1 से बेस्ट ऑफ थ्री फ़ाइनल जीत लिया । फ़ाइनल दिन हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर बांग्लादेश के दिग्गज ग्रांड मास्टर जियौर रहमान ,भारत के इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह और नुबैरशाह और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें सभी पांचों मुकाबलो मे खेल का लाइव विश्लेषण किया । पढे यह लेख
रूस के डुबोव ने जीता लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज और साथ जीता 45000 अमेरिकन डॉलर का खिताब
अमेरिकन दिग्गज हिकारु नाकामुरा टूर्नामेंट की शुरुआत से ही खिताब के दावेदार थे और सेमीफ़ाइनल मे विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराकर उन्होने इसे सही भी साबित किया पर उन्हे भी डेनियल डुबोव के हाथो पराजय की उम्मीद नहीं रही होगी पर विश्व रैपिड चैम्पियन रह चुके डेनियल नें जैसे प्ले ऑफ मुक़ाबले मे अपने खेल का स्तर सबसे ऊंचा पहुंचा दिया था और यही कारण था की उन्होने पहले सेरगी कार्याकिन ,डिंग लीरेन और नाकामुरा जैसे खिलाड़ियों को लगातार मात देते हुए 45000 डॉलर के पहले पुरुष्कार को हासिल कर लिया ।
हिकारु नाकामुरा को भी 27000 अमेरिकन डॉलर का पुरुष्कार दिया गया
फाइनल राउंड पहला रैपिड
पहले राउंड मे काले मोहरो से खेल रहे नाकामुरा नें इंग्लिश ओपनिंग मे एक बार फिर फोर नाइट सिस्टम का सामना किया ,हालांकि इस बार उनकी तैयारी काफी अच्छी थी और खेल की 13 वीं चाल मे c6 पर अपना एक प्यादा कुर्बान करते हुए सक्रिय स्थिति हासिल कर ली और मैच मात्र 25 चालों मे ड्रॉ हो गया ।
13- c6 नें जैसे काले के सभी समस्याओं का हल निकाल दिया
दूसरे मुक़ाबले मे डेनियल डुबोव नें बेहद मुश्किल स्थिति को जीत मे बदल दिया । काले मोहरो से सिसिलियन डिफेंस के आक्सीलीरेटेड ड्रैगन ओपनिंग मे अपनी स्थिति बेहद खराब कर ली थी और लग रहा था की नाकामुरा जीतकर आगे निकल जाएँगे पर उनकी लगातार गलतियों नेन डुबोब को अपने दो ऊंट के शानदार तालेमल से एक अच्छी जीत दर्ज करने का मौका मिल गया । और उन्होने 1.5 -0.5 से बढ़त कायम कर ली
.... 25 वीं चाल मे g5 के आते ही काले की ओर से दो ऊंट के खेलने का रास्ता खुल गया
ऐसे मे जब नाकामुरा एक बार फिर पिछड़ रहे थे उन्होने दिल जीतने वाली शानदार जीत दर्ज की इसमें उनके काले मोहरो से दो घोड़ो के शानदार खेल से सभी को बेहद प्रभावित किया । इंग्लिश ओपनिंग के खिलाफ इस बार उन्होने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया लेकिन खेल का अंत उनके दो शानदार घोड़े के उपयोग के लिया जाना जाएगा ।
इसके बाद हुआ अंतिम मुक़ाबला आसानी से ड्रॉ हो गया
2-2 से मैच बराबरी पर आने के बाद टाईब्रेक से अब खिताब का विजेता तय होना था या यूं कहे यह मैच था 18000 अतिरिक्त डॉलर की पुरुष्कार राशि का
इस मैच मे काले मोहरो से खेल रहे नाका सबके के सबसे बड़े दावेदार थे पर उनकी ओंपनिंग की एक बड़ी गलती नें उनसे सब कुछ खेल के शुरू होते ही छीन लिया
इन सभी पांचों राउंड का हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर दिग्गज खिलाड़ियों के साथ सीधा मैच विश्लेषण किया गया
बड़ी बात यह रही की इस सीधे प्रसारण मे बांग्लादेश के ग्रांड मास्टर जियौर रहमान ,भारत के इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह और नुबैर शाह नें समां बांध दिया
फाइनल स्कोर
टूर्नामेंट के प्ले ऑफ का सफर
आप भी जुड़े चैनल सेहिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
जॉइन करे चेसबेस इंडिया चैनल