लिंडोरस एबी रैपिड : अब कार्लसन पहुंचे सेमी फ़ाइनल
लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज के सेमी फ़ाइनल में अब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें भी जगह बना ली है । प्ले ऑफ मुकाबलों में कार्लसन का मुक़ाबला करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है और एक बार फिर उन्होने यह बड़ी ही आसानी से साबित कर दिया । बेस्ट ऑफ थ्री क्वाटर फ़ाइनल में उन्होने एक बार फिर वेसली सो को 2.5-0.5 से हराते हुए चौंथे मैच की जरूरत ही नहीं पड़ने दी । इस जीत से उनका स्कोर 2-0 हो गया और अब सेमी फ़ाइनल में उनके सामने होंगे हिकारु नाकामुरा जो की ना सिर्फ लीग चरण में शीर्ष पर थे बल्कि इस समय जबरजस्त लय में भी है । वही दूसरे सेमी फ़ाइनल की जंग अभी भी जारी है आज कार्याकिन नें डेनियल डुबोव को रोचक टाईब्रेक में मात देते हुए अपनी संभावना को बनाए रखा है अब कल डींग लीरेन - यू यांगी और डुबोव - कार्याकिन में से कोई दो सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की निर्णायक जंग लड़ेंगे । पढे यह लेख ।
कार्लसन पहुंचे सेमी फ़ाइनल अब नाकामुरा से होगा मुकाबला
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए वेसली सो को मात्र तीन रैपिड में ही मात देते हुए 2.5-05 से दूसरा मिनी मैच जीतकर अपना स्कोर 2-0 कर दिया और इसके साथ ही वह अब सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है
पहले मुक़ाबले में कार्लसन नें अपने बेहतरीन पोजिसनल समझ का परिचय देते हुए एक प्यादे की कुर्बानी से पहले खेल को रोचल बनाया और फिर जीत दर्ज करते हुए 1-0 से बढ़त बना ली । बर्लिन डिफेंस में काले मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें 61 चालों में खेल अपने नाम किया
दूसरे मुक़ाबले में कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से ड्रॉ खेला पर तीसरे मुक़ाबले में एक बार फिर काले मोहरो से जीत हासिल की
कार्यकिन की वापसी
पहले मिनी मैच मे डेनियल डुबोव के हाथो बुरी तरह 3-0 से हारने वाले सेरगी कार्यकिन नें दूसरे मिनी मैच मे जोरदार संघर्ष करते हुए पहले 2-2 से बराबरी की और उसके बाद टाईब्रेक मे एक हारी हुई बाजी पलटकर दूसरे मिनी मैच को 3-2 से अपने नाम करते हुए वापसी कर ली
इस जीत से एक बार फिर कार्याकिन नें अपने जुझारू खेल का परिचय दिया है
अभी तक की स्थिति
देखे सभी मुक़ाबले