लिंडोरस एबी फाइनल D2: डुबोव नें जीतकर स्कोर किया बराबर ,आज होगा असली फ़ाइनल
लिंडोरस एबी ऑनलाइन इंटरनेशनल रैपिड चैलेंज के फ़ाइनल मे अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और रूस के डेनियल डुबोव के बीच जोरदार जंग जारी है । बेस्ट ऑफ थ्री फ़ाइनल के पहले दिन जहाँ नाकामुरा नें आसान जीत से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी तो दूसरे दिन परिणाम डेनियल के नाम रहा हालांकि दूसरे दिन कई ऐसे मौके आए जब नाकामुरा वापसी कर सकते थे पर वह एक भी जीत हासिल नहीं कर सके । दूसरे दिन के पहले ही राउंड में डेनियल डुबोव नें जीत से शुरुआत करते हुए अपने इरादे साफ कर दिये और बाकी तीनों अन्य मुक़ाबले ड्रॉ रहने से स्कोर उनके पक्ष में 2.5-1.5 से रहा । आज जबकि फ़ाइनल का स्कोर 1-1 से बराबर है तीसरे दिन का मुक़ाबला ही असली फ़ाइनल होगा और देखना है की 45000 डॉलर के पहले पुरूष्कार पर कौन कब्जा करता है । दूसरे दिन भी हिन्दी चेसबेस इंडिया पर इंटरनेशनल मास्टर नुबैर शाह और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें खेल का लाइव विश्लेषण किया । पढे यह लेख
डेनियल डुबोव की वापसी स्कोर किया बराबर ,अब आज होगा असली फ़ाइनल
दूसरे दिन भी हिन्दी चेसबेस इंडिया पर लाइव मुक़ाबले का हिन्दी में सीधा प्रसारण किया गया
हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से आप भी जुड़े चैनल से
पहले दिन हार के बाद यह बात तो साफ थी की डेनियल को दूसरे दिन के मुक़ाबले में जीत दर्ज करनी होगी । और दूसरे दिन शुरुआत ठीक वैसे ही हुई जैसे की डुबोव को उम्मीद थी नाकामुरा नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन में ओपन की जगह अलापिन को चुना और यही उनके लिए गलत निर्णय साबित हुआ , ओपेनिंग से ही नाकामुरा रक्षात्मक स्थिति में आ गए और बाद में उन्होने सक्रिय खेलने के लिए एक प्यादा कुर्बान किया और यही बाद में 57 चालों में डुबोव की जीत का कारण बना
दुसरे मुक़ाबले में नाकामुरा नें काले मोहरो से इंग्लिश ओपेनिंग के जबाब में संतुलित खेल दिखाया और मैच ड्रॉ रहा पर इसके साथ दबाव नाकामुरा पर और बढ़ा क्यूंकी स्कोर डेनियल के पक्ष में 1.5-0.5 से मजबूत हो रहा था
तीसरे मैच में नाकामुरा सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और उन पर दबाव था जीत का और किंग पान ओपनिंग का एक बार फिर जबाब डेनियल नें सिसलियन डिफेंस से दिया इस बार नाकामुरा नें ओपन सिसिलियन का रास्ता चुना पर डुबोव के सक्रिय खेल के आगे मोहरो की अदला बदली जारी रही और मैच 45 चालों में हाथी और तीन प्यादो की मौजूदगी में ड्रॉ रहा और डेनियल अब 2-1 से आगे हो चुके थे और अब नाकामुरा के पास ही रास्ता था अंतिम राउंड जीतकर मुक़ाबले को अरमागोदेन तक ले जाना
चौंथे और अंतिम मुक़ाबले में नाकामुरा नें काले मोहरो से डेनियल के क्वीन पान ओपनिंग का जबाब डच डिफेंस के दिया और शुरुआत से ही राजा के उपर प्यादो की स्थिति से दबाव बनाना शुरू कर दिया पहले तो स्थिति संतुलित रही पर बाद में डेनियल की केंद्र को बन करने की एक चाल नंबर 17 c5 नें खेल में नाकामुरा को बोर्ड के दोनों हिस्से में काफी सक्रियता दे दी और इसके बाद ही उनके जीतने की उम्मीद दिखने लगी पर डेनियल डुबोव नें नाकामुरा की कुछ गलतियों का फायदा लेते हुए एक सही मौके पर 37 वीं चाल पर e4 खेलते हुए दबाव हटा दिया और मुक़ाबले को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया
इसके साथ ही दूसरे दिन के बाद स्कोर 2-2 हो गया
आज यह तय हो जाएगा की विजेता का ताज किसको मिलेगा
नाकामुरा का अब तक का सफर शानदार रहा है और उन्होने सेमी फ़ाइनल में कार्लसन को मात दी यह ही उनके खेल का प्रमाण है
जबकि डुबोव नें सेरगी कार्याकिन ,और डिंग लीरेन को जिस तरह प्ले ऑफ में मात दी उससे उनका आत्मविश्वास सातवे आसमान पर है
देखे तीसरे दिन के खेल का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर
आप भी जुड़े चैनल सेहिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
जॉइन करे एक मेम्बर के तौर पर पूछे सवाल लाइव के दौरान