लिंडोरस एबी फाइनल D1 : नाकामुरा नें बनाई बढ़त
मेगनस कार्लसन चेस टूर का हिस्सा 1 लाख 50 हजार अमेरिकन डॉलर पुरुष्कार राशि वाले लिंडोरस एबी ऑनलाइन इंटरनेशनल रैपिड चैलेंज के फ़ाइनल मुक़ाबले आरंभ हो गए है और टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार इन्हे भी बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर खेला जा रहा है । कल रात हुए पहले राउंड में चार रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसमें नाकामुरा नें 2.5-1.5 से डेनियल डुबोव को मात देते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण हिन्दी विश्लेषण के साथ किया गया जिसमें इंटरनेशनल मास्टर नुबैरशाह और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन की जुगलबंदी से दर्शको नें खेल का आनंद लिया । आज भी आप इस लाइव विश्लेषण से राता को 8 बजे जुड़ सकते है । पढे यह लेख
देखे कल हुए फ़ाइनल मुक़ाबले का पूरा विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से आप भी जुड़े चैनल से
दोनों के बीच हुए पहले रैपिड मुक़ाबले मे क्यूजीडी ओपनिंग मे मुक़ाबला खेला गया जिसमें सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डुबोव नें अपने प्यादो को वजीर की ओर से समय के पहले बढ्ने की वजह से एक प्यादा खो दिया परिणाम स्वरूप वजीर के एंडगेम मे नाकामुरा नें उन्हे कोई मौका ना देते हुए शानदार जीत 46 चालों मे हासिल कर ली । फाइल फोटो - फीडे
दूसरे मुक़ाबले मे नाकामुरा नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए किंग पान ओपनिंग से खेल की शुरुआत की और 1 मैच हार चुके डुबोव नें फिलिडर डिफेंस से जबाब देकर सभी को चौंका दिया । हालांकि नाकामुरा नें संतुलित चाले चलते हुए स्थिति बेहतर बनाए रखी । एक बार फिर एंडगेम मे अपने प्यादे को देकर खेल को संतुलित करने की कोशिश डुबोव ने की पर बात उल्टी पड़ गयी और हाथी और घोड़े के एंडगेम मे एक प्यादा अधिक होने का नाकामुरा नें भरपूर फायदा उठाया और शानदार एंडगेम तकनीक से मैच 57 चालों मे जीत लिया । फाइल फोटो - अमृता मोकल
तीसरे मैच मे जब लग रहा था की अब नाकामुरा के लिए राउंड जीतना आसान है डुबोव नें जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया । इस बार सफ़ेद मोहरो से डुबोव का आक्रमण काम कर गया और इंग्लिश ओपनिंग मे वह प्यादे की बढ़त के साथ 44 चालों मे जीत दर्ज करने मे सफल रहे । फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट
चौंथे मैच मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नाकामुरा नें सिसलियन डिफेंस के रोजोलिमों वेरिएशन मे डुबोव को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया और अंत मे एक प्यादे की बढ़त हासिल कर ली । हालांकि हाथी के एंडगेम मे मुक़ाबला ड्रॉ रखने पर सहमति बनी और इसके साथ नाकामुरा पहला राउंड 2.5-1.5 से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने मे कामयाब रहे ।
ऐसे मे आज डेनियल डुबोव अगर किसी भी सूरत मे वापसी करने की कोशिश करेंगे ।
तो आज यह तय हो जाएगा की क्या कल का मैच खेला जाएगा या फ़ाइनल दो ही दिन में खत्म होगा
देखे दूसरे दिन के खेल का सीधा विश्लेषण रात 8 बजे हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर
आप भी जुड़े चैनल सेहिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
जॉइन करे एक मेम्बर के तौर पर पूछे सवाल लाइव के दौरान