लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज में तय हुए अंतिम 8
मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के पहले पड़ाव लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज में पहले तीन दिन के बाद शीर्ष आठ खिलाड़ी तय हो गए है मतलब क्वाटरफ़ाइनल के नाम तय हो गए और अब एक दिन के विश्राम के बाद सेमीफ़ाइनल मे पहुँचने की जंग शुरू हो जाएगी । एक बार फिर अमेरिका के हिकारु नाकामुरा लीग चरण के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए है और 11 राउंड के बाद 7.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे है जबकि रूस के सेरगी कार्याकिन काफी दिनो बाद अच्छी शतरंज खेलते नजर आए और 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन किसी तरह अंतिम राउंड मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए तीसरे स्थान पर पहुँचने मे कामयाब रहे । अन्य पाँच खिलाड़ियों मे अमेरिका के वेसली सो ,चीन के यू यांगी ,डिंग लीरेन ,रूस के डेनियल डुबोव और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन अंतिम आठ मे शामिल हो सके । पढे यह लेख
150,000 डॉलर इनामी राशि वाले लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज मे तीन दिन के घमासान मुक़ाबले के बाद अंतिम आठ खिलाड़ियों के नाम तय हो चुके है आइये देखते है क्या हुआ इन तीन दिनो के राउंड मे और एक नजर इनके खास लम्हो पर '
पहला दिन राउंड 1 से 4
लिंडोरस एबी रैपिड शतरंज के पहले दिन हुए चार मुकाबलों के बाद नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा , वेसली सो और रूस के सेरगी कार्याकिन 3 अंक बनाकर शुरुआती बढ़त में चल रहे है । कार्लसन ,नाकामुरा और वेसली सो नें जहां दो जीत दो हार से तीन अंक बनाए तो कार्याकिन तीन जीत और एक हार से तीन अंक बना सके ,उन्हे एकमात्र हार नाकामुरा के खिलाफ मिली । मेगनस कार्लसन नें रूस के रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की जबकि बाद मे चीन के डींग लीरेन और अमेरिका के नाकामुरा से ड्रॉ खेला । पहले दिन के खेल के बाद अन्य खिलाड़ियों में चीन के डिंग लीरेन 2.5 अंक ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन 2 अंक ,चीन के यू यांगी 1.5 अंक ,पोलैंड के जान डूड़ा ,रूस के डेनियल डुबोव ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा और चीन के वे यी 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।खास मुक़ाबले
पहले दिन नाकामुरा और कार्याकिन के मुक़ाबले से ही टूर्नामेंट का रोमांचक सफर शुरू हुआ । फाइल फोटो - नॉर्वे चेस
पहले दिन कार्याकिन की वे यी पर जीत बेहद खास रही जब वे यी मेट इन वन देखने से चूक गए । फाइल फोटो - फीडे
देखे इस मुक़ाबले का विडियो विश्लेषण
पहले दिन कार्लसन की अरोनियन पर जीत बेहद खास रही , फाइल फोटो - टाटा स्टील
मेगनस कार्लसन की इस जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
दूसरा दिन - राउंड 5 से 8
दूसरे दिन राउंड 5 से 8 के मुक़ाबले खेले गए । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए दिन थोड़ा खराब गया और उन्हे चीन के यू यांगी और पोलैंड के जान डुड़ा से हार का सामना करना पड़ा जबकि अमेरिका के वेसली सो नें उन्हे ड्रॉ पर रोक लिया ,उन्हे एकमात्र जीत चीन के वे यी के खिलाफ मिली इस परिणाम से कार्लसन सयुंक्त पहले स्थान से तीसरे स्थान पर सरक गए है । अमेरिका के हिकारु नाकामुरा नें अर्मेनिया के लेवान आरोनियन को मात देते हुए दिन की शुरुआत की और उसके बाद तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर पहले स्थान पर अपना कब्जा बनाए रखा है हालांकि यहाँ वह अकेले नहीं है और रूस के सेरगी कार्याकिन नें तीन ड्रॉ के बाद दिन के अंतिम मुक़ाबले मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है । तो इस प्रकार अब दो दिन के बाद क्वाटर फाइनल मे जाने के लिए दावेदार इस प्रकार है । 5.5 अंक पर अमेरिका के नाकामुरा और रूस के कार्याकिन तो 4.5 अंको पर नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो ,4 अंको पर अर्मेनिया के लेवान अरोनियन , रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,चीन के यू यांगी और डींग लीरेन । तीसरे दिन के चार राउंड के बाद ही अंतिम 8 खिलाड़ियों के नाम तय किए जाएँगे ।
जान डुड़ा की कार्लसन पर जीत बेहद खास रही
यू यांगी नें भी कार्लसन को दूसरे दिन हार का स्वाद चखाया
तीसरा दिन - राउंड 9 से 11
तीसरे दिन दौड़ थी की कौन अंतिम आठ मे सही मे जगह बना पाता है और ऐसे मे एक एक जीत और एक एक हार पर सबकी नजरे थी । नाकामुरा और कार्याकिन को अपना स्थान बनाने मे कोई परेशानी नहीं हुई । नाकामुरा नें डुड़ा तो कार्याकिन नें अलीरेजा को मात देकर अपना स्थान सुरक्षित किया
अंतिम 11 वे राउंड में अलीरेजा को हराकर कार्लसन नें खुद के टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे को टाल दिया
राउंड 11 के बाद ग्रीसचुक ,अलीरेजा ,जान डुड़ा और वे यी अब प्रतियोगिता से बाहर हो गए है
सेमी फ़ाइनल कौन पहुंचेगा ?
कुल पुरुष्कार राशि