लिंडोरस एबी रैपिड - डुबोव - नाकामुरा फ़ाइनल में , कार्लसन नें कहा "आई विल बी बैक "
लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज ऑनलाइन शतरंज का फ़ाइनल मुक़ाबला 1 से 3 जून के बीच बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर खेला जाएगा पर दर्शको को इसमें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का मैच देखने को नहीं मिलेगा क्यूंकी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के हाथो सेमी फ़ाइनल में हारकर कार्लसन टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह नहीं बना सके है । अब फ़ाइनल में डिंग लीरेन को एक तरफा पराजित करने वाले रूस के प्रतिभाशाली डेनियल डुबोव और हिकारु नाकामुरा आमने सामने होंगे तो देखना होगा कार्लसन की अनुपस्थिति में कौन इस खिताब को अपने नाम करता है । खैर मेगनस कार्लसन नें बाहर होते ही अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा "मैं वापस लौटूँगा " !पढे यह लेख
लिंडोरस एबी रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में अब फ़ाइनल में रूस के डेनियल डुबोव और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच अब फाइनल का मुक़ाबला खेला जाएगा । बेस्ट ऑफ थ्री राउंड के फ़ाइनल का मुक़ाबला 1 से 3 जून के दौरान खेला जाएगा
कुल 1,50,000 अमेरिकन डॉलर की पुरूष्कार राशि में पहले दो स्थान पर 72000 डॉलर में किसके खाते में पहला पुरूष्कार आएगा ये हमें अगले तीन दिन में पता लग जाएगा
इससे पहले रूस के डेनियल डुबोव नें चीन के डींग लीरेन को बेस्ट ऑफ थ्री राउंड के सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में पहले दो राउंड में लगातर 2.5-1.5 से पराजित करते हुए 2-0 के फ़ाइनल मैच स्कोर से फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया । जिस अंदाज में उन्होने डिंग को मात दी ऐसे में वह नाकामुरा को भी मात दे दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा
दूसरे सेमीफ़ाइनल में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन जीती बाजी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए ।
उनके और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच हुए बेस्ट ऑफ थ्री राउंड के सेमी फ़ाइनल में पहले राउंड में कार्लसन नें नाकामुरा को 3-0 से हराकर शानदार जीत से शुरुआत की पर दूसरे राउंड में नाकामुरा नें 2.5-1.5 से जीतकर मैच का स्कोर 1-1 कर दिया ।
तीसरे राउंड में दोनों के बीच मुक़ाबला 2-2 पर रुक गया ऐसे में टाईब्रेक मुक़ाबले में कार्लसन जीत की और बढ़ते बढ़ते अपना हाथी मुफ्त में दे बैठे और नाकामुरा जीतकर फ़ाइनल में पहुँच गए ।
मेगनस कार्लसन की यह सबसे बड़ी गलतीं उनसे मैच छीन कर ले गयी
मैच के बाद कार्लसन अपने ट्विटर पर आए और कुछ यूं अपनी मनोदशा सामने रखी
When you're the best and cocky about it, a lot of people love to see you fail. So enjoy it while you have the chance, you deserve it
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) May 30, 2020
I'll be back.
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) May 30, 2020
अब तक का सफर !
अब फ़ाइनल मुक़ाबले में भी बेस्ट ऑफ थ्री के अनुसार मुक़ाबले खेले जाएँगे । देखे इस फ़ाइनल का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर
जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से