फीडे विश्व कप R 5 : वांग को हरा गुकेश बने विश्व नंबर 7, अर्जुन भी जीते
फीडे विश्व कप के पांचवें दौर मतलब प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले शुरू हो गए है और आज पहले दिन के बाद भारत के डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी अपना पहला क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर अंतिम 8 में अपनी जगह बनाने के लिए बेहतर स्थिति में पहुँच गए है । गुकेश नें आज अपने खेल जीवन में एक और पड़ाव हासिल करते हुए चीन के वांग हाउ पर जीत के साथ 2761 रेटिंग हासिल करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में अनीश गिरि और वेसली सो जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सातवाँ स्थान हासिल कर लिया है । वहीं अर्जुन नें आज स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को मात दी । अन्य खिलाड़ियों में विदित गुजराती , आर प्रज्ञानन्दा और हरिका द्रोणावल्ली नें अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले । तस्वीरे : शाहिद एहमद और फीडे
फीडे विश्व कप शतरंज – चीन के वांग को हराकर गुकेश बने विश्व नंबर 7 , अर्जुन भी जीते
बाकू , अजरबैजान, फीडे विश्व कप शतरंज प्री क्वाटर फाइनल के पहले क्लासिकल मुक़ाबले में भारत के डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी नें जीत दर्ज करते हुए क्वाटर फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिये है जबकि विदित गुजराती और हरिका द्रोणावल्ली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । भारत के नंबर एक खिलाड़ी 17 वर्षीय गुकेश हर दिन एक नया विश्व रिकॉर्ड बना रहे है
, गुकेश नें आज चीन के अनुभवी खिलाड़ी वांग हाउ को मात देते हुए ना सिर्फ 1-0 की बढ़त बना ली है
बल्कि वह अब 2761 अंको के साथ दुनिया के के सातवे नंबर के खिलाड़ी बन गए है ।
बड़ी बात यह है की क्वाटर फाइनल में गुकेश का सामना विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन से हो सकता है जिन्होने आज उक्रेन के वेसली इवांचुक को मात देकर इसकी संभावना बढ़ा दी है ।
भारत के अर्जुन एरिगासी भी आज जीत दर्ज करने में सफल रहे उन्होने नीदरलैंड के निल्स ग्रंडेलीयूस को हराया और क्वाटर फाइनल दौड़ में आगे निकल गए है ।
अन्य खिलाड़ियों में विदित गुजराती नें यान नेपोमनिशि से
कल बड़ा उलटफेर करने वाले प्रज्ञानन्दा नें हंगरी के फ्रेंक बेकेर्स से
और महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली नें रूस की अलेकसांद्रा गोरयाचिकना से ड्रॉ खेला ।