फीडे विश्व कप : नारायनन, अभिमन्यु, कार्तिक, मैरी और दिव्या दूसरे में !
फीडे विश्व कप शतरंज के पहले राउंड के दो क्लासिकल मुक़ाबले आज सम्पन्न हो गए है जबकि कल टाईब्रेक खेला जाएगा । फिलहाल पहले दो क्लासिकल गेम के बाद भारत के कुल पाँच खिलाड़ी , पुरुष वर्ग में एसएल नारायनन , अभिमन्यु पौराणिक और कार्तिक वेंकटरमन जबकि महिला वर्ग से मैरी अन गोम्स और दिव्या देशमुख सीधे दूसरे राउंड में प्रवेश कर गए है । अधिबन भास्करन और हर्षा भारतकोठी को कल टाईब्रेक का सामना करना होगा तो नंधिधा पीवी की विश्व कप से विदाई हो गयी है । पुरुष वर्ग में गुकेश , विदित , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और निहाल तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली को सीधे दूसरे दौर से विश्व कप में प्रवेश दिया गया है । पढे यह लेख और देखे गेम्स । फोटो - शाहिद अहमद
फीडे विश्व कप शतरंज – नारायनन, अभिमन्यु ,कार्तिक , मैरी और दिव्या दूसरे दौर में
बाकू , अजरबैजान , फीडे विश्व कप शतरंज के पुरुष वर्ग में पहले राउंड के बाद तीन भारतीय खिलाड़ी सीधे दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे है ।
दो क्लासिकल मुक़ाबले के राउंड में भारत के एसएल नारायनन नें बोस्टवाना के ओथोस्टे प्रोविडेंस को 2-0 से मात दी
तो अभिमन्यु पौराणिक नें भी मेक्सिको के लुईस फरनान्डो को 2-0 से मात दी
और कार्तिक वेंकटरमन नें यूएसए के ग्रीगोरी कैदनोव को 1.5-0.5 से मात देते हुए दूसरे राउंड में स्थान बना लिया है
जबकि हर्षा भारतकोठी को जॉर्जिया के लेवान पन्त्सूलिया से आज हारकर 1-1 के स्कोर पर आ गए
अधिबन भास्करन को अंडोरा के हेडेर्सोन लांस से क्लासिकल के बाद स्कोर 1-1 रहने के कारण टाईब्रेक का सामना करना होगा । पुरुष वर्ग में भारत के डी गुकेश, विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी , आर प्रज्ञानन्दा और निहाल सरीन सीधे दूसरे राउंड से विश्व कप खेलेंगे ।
महिला वर्ग में भारत की मैरी गोम्स नें क्यूबा की फोरगस मोरेनो को 1.5-0.5 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है
जबकि समाचार लिखे जाने तक दिव्या देशमुख मलेशिया की अजहर पुतेरी पर 1.5-0.5 से जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड में अपना स्थान बनाया है
जबकि नंधिधा पीवी चीन की यान तियाङ्कि से 1.5-0.5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है
। भारत की कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली को दूसरे राउंड से सीधा प्रवेश दिया गया है