फीडे विश्व कप : मैरी नें लागनों को किया बाहर, विदित,अर्जुन भी तीसरे दौर में
भारत की 3 बार की नेशनल चैम्पियन रही मैरी एन गोंस नें फीडे विश्व कप के महिला वर्ग मे अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ चैम्पियन विश्व नंबर 5 रूस की लागनों काटेरयना को पराजित करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और साथ वी तीसरे दौर में पहुँचने वाली पाँचवीं भारतीय खिलाड़ी बन गयी है , उनसे पहले कोनेरु हम्पी, हारिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली और दिव्या देशमुख पहले ही तीसरे दौर में प्रवेश कर चुकी थी । पुरुष वर्ग में 3 भारतीय खिलाड़ी टाईब्रेक खेल रहे थे जिसमें से अर्जुन एरिगासी और विदित गुजराती दोनों ही जीतकर तीसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि नाकामुरा से हारकर कार्तिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए । अब आज से तीसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो जाएंगे , जहां पुरुष वर्ग में जीतने वाले अंतिम 32 में प्रवेश करेंगे तो महिला वर्ग में जीतने वाली खिलाड़ी अंतिम 16 में प्रवेश करेंगी ।
फीडे विश्व कप शतरंज – भारत की मैरी का बड़ा उलटफेर , विश्व नंबर 5 लागनों काटेरयना को हराया
बाकू , अजरबैजान ( निकलेश जैन ) भारत की चार बार की नेशनल चैम्पियन रही मैरी एन गोंस नें फीडे विश्व कप के महिला वर्ग मे अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ चैम्पियन विश्व नंबर 5 रूस की लागनों काटेरयना को पराजित करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है
और साथ वी तीसरे दौर में पहुँचने वाली पाँचवीं भारतीय खिलाड़ी बन गयी है , उनसे पहले कोनेरु हम्पी, हारिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली और दिव्या देशमुख पहले ही तीसरे दौर में प्रवेश कर चुकी थी । मैरी और लागनों के बीच दो क्लासिकल ड्रॉ रहने के बाद आज हुए टाईब्रेक में मैरी नें 1.5-0.5 से जीत दर्ज की ।
पुरुष वर्ग में तीन भारतीय खिलाड़ी टाईब्रेक खेल रहे थे जिसमें से अर्जुन एरिगासी नें
अजरबैजान के अजारोव सेरगी को टाईब्रेक में 2.5-1.5 से पराजित करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है
जबकि एक बेहद लंबे चले मुक़ाबले में विदित गुजराती जीत करते हुए तीसरे दौर में पहुँच गए है।
विदित नें ग्रीस के मास्टरों वासिलीस को दो क्लासिकल और चार रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ होने के बाद ब्लिट्ज़ में पराजित किया
वहीं क्लासिकल शतरंज में नाकामुरा को बराबरी पर रोकने वाले भारत के कार्तिक को टाईब्रेक में हार का सामना करना पड़ा
पर उन्होने दुनिया को अपनी क्षमता का परिचय तो करा ही दिया
दूसरे राउंड के टाईब्रेक में ग्रीसचुक का ईरान के युवा खिलाड़ी दानेश्वर से हार कर बाहर होना सबसे बड़ा उलटफेर रहा