फीडे विश्व कप : SF: GAME 1 : मुश्किल बाजी में प्रज्ञानन्दा नें करूआना से बांटा अंक
फीडे विश्व कप सेमी फाइनल में अपने खेल जीवन का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण मुक़ाबला खेल रहे भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें विश्व के वर्तमान नंबर 2 खिलाड़ी फबियानों करूआना के खिलाफ काले मोहरो से पहला क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ खेला है । खेल के अधिकतर हिस्से में करूआना नें प्रज्ञानन्दा पर दबाव बनाए रखा पर प्रज्ञानन्दा नें पूरे समय संतुलन और संयम बनाए रखते हुए करूआना को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया और अंततः दोनों खिलड़ियों नें अंक बाँट लिया ,अब दूसरे दिन प्रज्ञानन्दा जब सफ़ेद मोहरो से खेलने उतरेंगे तो उनके सामने फाइनल में जगह बनाने का सुनहरा अवसर होगा । दूसरे सेमी फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें मेजबान उम्मीद अबासोव को पराजित करते हुए फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिये है । पढे यह लेख । तसवीर : फीडे और शाहिद अहमद

विश्व कप सेमी फाइनल - काले मोहोरे से प्रज्ञानन्दा का ड्रॉ अब सफ़ेद मोहरो से होगा मौका
बाकू , अजरबैजान। फीडे विश्व कप शतरंज के सेमी फाइनल मुक़ाबले में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें पहले क्लासिकल गेम में विश्व नंबर 2 यूएसए के फबियानों करूआना के साथ मुक़ाबला ड्रॉ के खेला है

काले मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा एक समय मुश्किल में नजर आ रहे थे पर 36वीं चाल में करूआना की एक गलत चाल का फायदा उठाते हुए प्रज्ञानन्दा नें शानदार वापसी की और 78 चालों तक चले मुक़ाबले के बाद आधा अंक बांटने में सफलता हासिल कर ली अब कल प्रज्ञानन्दा के पास सफ़ेद मोहरो से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश करने का मौका रहेगा ।

वही दूसरे सेमी फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें लगातार उलटफेर करते आए अजरबैजान के निजात अबासोव को पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है और कल अब उन्हे फाइनल पहुँचने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है ।

अब जब आज मुक़ाबले शुरू होंगे तो देखना होगा की इन तीन में से कौन से दो खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाते है या जो तस्वीर में नहीं है अबासोव सबको चौंकाते है

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            