फीडे विश्व कप : गुकेश बने देश के नंबर एक खिलाड़ी
फीडे विश्व कप 2023 के दूसरे राउंड के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले के बाद चार पुरुष खिलाड़ी गुकेश ,प्रज्ञानन्दा ,निहाल सरीन और एसएल नारायनन और चार महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ,हरिका द्रोणावल्ली ,वैशाली आर और दिव्या देशमुख तीसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे है जबकि विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी , कार्तिक वेंकटरामन और मैरी गोम्स को आज टाईब्रेक का सामना करना पड़ेगा । खैर इस राउंड की सबसे बड़ी खबर रही गुकेश का लाइव रेटिंग में अपने गुरु और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद से आगे निकल जाना ,लगातार दूसरी जीत के साथ गुकेश 2756 अंको के साथ लाइव रेटिंग में अब विश्व रैंकिंग में नौवे और भारतीय खिलाड़ियों में पहले स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले ,फोटो : फीडे और शाहिद अहमदफीडे विश्व कप शतरंज – फिर जीते गुकेश आनंद से लाइव रेटिंग में निकले आगे
बाकू , अजरबैजान भारत के 17 वर्षीय ग्रांडमास्टर गुकेश के लिए हर दिन एक नया रिकॉर्ड लेकर आ रहा है , विश्व कप के दूसरे राउंड में लगातार अपना दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर गुकेश अपने गुरु विश्वनाथन आनंद से भी लाइव रेटिंग में आगे निकल गए है और फिलहाल 2755.9 अंको के साथ देश के शीर्ष खिलाड़ी बन गए है ।
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की गुकेश ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी है इससे पहले 2016 में पेंटाला हरिकृष्णा नें भी आनंद को लाइव रेटिंग में पीछे छोड़ा था ।
हालांकि फीडे की अधिकृत रेटिंग में आनंद 37 सालों से निर्विवाद भारत के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए है
और अगर गुकेश इस विश्व कप में यूं ही शानदार खेलते रहे तो सितंबर की रेटिंग लिस्ट में वह अधिकृत तौर पर नंबर एक बन जाएँगे । इस जीत के साथ ही गुकेश अब तीसरे दौर में प्रवेश कर गए है ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा नें फ्रांस के मकसीम लागरदे से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से राउंड जीतकर ,
निहाल सरीन नें परागुए के अकसेल बछमन को लगातार दूसरी बार मात देकर और एसएल नारायनन नें आज उक्रेन के यूरी कुजूबोव को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है ।
जबकि विदित गुजराती ,
अर्जुन एरिगासी ,
और कार्तिक वेंकटरमन नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले है और अब उन्हे कल टाईब्रेक का सामना करना होगा ।
देखे सभी मुक़ाबले पुरुष वर्ग के
महिला वर्ग
महिला वर्ग में भारत की तीनों सीडेड खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ने
भारत की प्रियांका नुटाकी को 1.5-0.5
हारिका द्रोणावल्ली नें पोलैंड की मिसिलिना रुडजिंसका को 2-0
और आर वैशाली नें फ्रांस की गुइचर्ड पौलिने को 1.5-0.5
और दिव्या देशमुख भी जीत के साथ तीसरे दौर में पहुँच गयी है उन्होने हंगरी की हाँग ट्रांग को पराजित किया
जबकि मैरी गोम्स को कल पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना से टाईब्रेक का सामना करना होगा ।