chessbase india logo

फीडे विश्व कप : गुकेश बने देश के नंबर एक खिलाड़ी

by Niklesh Jain - 04/08/2023
फीडे विश्व कप 2023 के दूसरे राउंड के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले के बाद चार पुरुष खिलाड़ी गुकेश ,प्रज्ञानन्दा ,निहाल सरीन और एसएल नारायनन और चार महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ,हरिका द्रोणावल्ली ,वैशाली आर और दिव्या देशमुख तीसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे है जबकि विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी , कार्तिक वेंकटरामन और मैरी गोम्स को आज टाईब्रेक का सामना करना पड़ेगा । खैर इस राउंड की सबसे बड़ी खबर रही गुकेश का लाइव रेटिंग में अपने गुरु और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद से आगे निकल जाना ,लगातार दूसरी जीत के साथ गुकेश 2756 अंको के साथ लाइव रेटिंग में अब विश्व रैंकिंग में नौवे और भारतीय खिलाड़ियों में पहले स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले ,फोटो : फीडे और शाहिद अहमद 

फीडे विश्व कप शतरंज – फिर जीते गुकेश आनंद से लाइव रेटिंग में निकले आगे

बाकू , अजरबैजान भारत के 17 वर्षीय ग्रांडमास्टर गुकेश के लिए हर दिन एक नया रिकॉर्ड लेकर आ रहा है , विश्व कप के दूसरे राउंड में लगातार अपना दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर गुकेश अपने गुरु विश्वनाथन आनंद से भी लाइव रेटिंग में आगे निकल गए है और फिलहाल 2755.9 अंको के साथ देश के शीर्ष खिलाड़ी बन गए है ।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की गुकेश ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी है इससे पहले 2016 में पेंटाला हरिकृष्णा नें भी आनंद को लाइव रेटिंग में पीछे छोड़ा था ।

हालांकि फीडे की अधिकृत रेटिंग में आनंद 37 सालों से निर्विवाद भारत के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए है

और अगर गुकेश इस विश्व कप में यूं ही शानदार खेलते रहे तो सितंबर की रेटिंग लिस्ट में वह अधिकृत तौर पर नंबर एक बन जाएँगे । इस जीत के साथ ही गुकेश अब तीसरे दौर में प्रवेश कर गए है ।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा नें फ्रांस के मकसीम लागरदे से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से राउंड जीतकर ,

निहाल सरीन नें परागुए के अकसेल बछमन को लगातार दूसरी बार मात देकर और एसएल नारायनन नें आज उक्रेन के यूरी कुजूबोव को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है ।

जबकि विदित गुजराती ,

अर्जुन एरिगासी ,

और कार्तिक वेंकटरमन नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले है और अब उन्हे कल टाईब्रेक का सामना करना होगा ।

देखे सभी मुक़ाबले पुरुष वर्ग के 

महिला वर्ग 


महिला वर्ग में भारत की तीनों सीडेड खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ने भारत की प्रियांका नुटाकी को 1.5-0.5 

हारिका द्रोणावल्ली नें  पोलैंड की मिसिलिना रुडजिंसका को 2-0

और आर वैशाली नें  फ्रांस की गुइचर्ड पौलिने को 1.5-0.5 

और दिव्या देशमुख भी जीत के साथ तीसरे दौर में पहुँच गयी है उन्होने हंगरी की हाँग ट्रांग को पराजित किया

जबकि मैरी गोम्स को कल पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना से टाईब्रेक का सामना करना होगा ।

महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले 


Related news:
कार्लसन नें विश्व कप जीता , प्रज्ञानन्दा हारकर भी छा गए

@ 25/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
अब टाईब्रेक से मिलेगा विश्व कप शतरंज का विजेता

@ 23/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप फाइनल : पहली बाज़ी ड्रॉ, आज के मुक़ाबले पर दुनिया की निगाहे!

@ 23/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
प्रज्ञानन्दा नें रचा इतिहास , करूआना को हराकर विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह

@ 21/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : SF: GAME 1 : मुश्किल बाजी में प्रज्ञानन्दा नें करूआना से बांटा अंक

@ 20/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
प्रज्ञानन्दा पहुंचे विश्व कप सेमी फाइनल , कैंडिडैट में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय

@ 17/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप QF: प्रज्ञानन्दा - अर्जुन में होगा टाईब्रेक , गुकेश - विदित हुए विश्व कप से बाहर

@ 17/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप QF : अर्जुन नें प्रज्ञानन्दा को हराया

@ 16/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप R5 TB : विदित नें दिया देश को जीत का तोहफा ,पहली बार चार भारतीय क्वाटर फाइनल में !

@ 14/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप R5 : गुकेश-कार्लसन और अर्जुन -प्रज्ञानन्दा में होगा क्वाटर फाइनल

@ 13/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप R 5 : वांग को हरा गुकेश बने विश्व नंबर 7, अर्जुन भी जीते

@ 12/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप R4 टाईब्रेक - प्रज्ञानन्दा नें नाकामुरा को किया नॉक आउट

@ 11/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप R4 : विदित और अर्जुन प्री क्वाटर फाइनल में

@ 10/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप R3 टाईब्रेक : विदित , निहाल ,हरिका नें जीती बाजी

@ 08/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप R3 : प्रज्ञानन्दा नें जीता पहला मुक़ाबला

@ 06/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : मैरी नें लागनों को किया बाहर, विदित,अर्जुन भी तीसरे दौर में

@ 05/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : गुकेश का विश्व टॉप 10 में प्रवेश , प्रज्ञानन्दा नें खेला कभी ना भूलने वाला मुक़ाबला

@ 03/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : अधिबन और प्रियांका भी दूसरे दौर में

@ 01/08/2023 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : नारायनन, अभिमन्यु, कार्तिक, मैरी और दिव्या दूसरे में !

@ 31/07/2023 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us