chessbase india logo

एमचैस रैपिड सीसीटी 2022 : एक साथ खेलेंगे 5 भारतीय

by Niklesh Jain - 14/10/2022

आज से शुरू हो रहे चैम्पियन चैस टूर 2022के अंतिम टूर्नामेंट एमचैस रैपिड शतरंज मे आपको एक साथ पाँच भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एक बार फिर से टॉप सीड होंगे और एक और खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे जबकि भारतीय खिलाड़ियों में पिछले बार के फाइनल में पहुंचे अर्जुन एरिगासी , इस साल पहली बार खेल रहे डी गुकेश भी आकर्षण का केंद्र होंगे जबकि यूरोपियन क्लब में शानदार खेल दिखा कर लौटे विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा भी खेलते नजर आएंगे , वहीं इस बार इंडियन चैस टूर जीतकर जगह बनाने वाले युवा आदित्य मित्तल पहली बार इस बड़े आयोजन में भाग लेंगे । पहले चार दिन राउंड रॉबिन आधार पर 15 राउंड खेले जाएँगे और फिर टॉप 8 खिलाड़ी हमेशा की तरह प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगे । पढे यह लेख 

एमचैस रैपिड शतरंज – गुकेश होंगे शीर्ष भारतीय ,विदित ,अर्जुन और हरीकृष्णा और आदित्य भी लेंगे भाग 

चैम्पियन चैस टूर के वर्ष 2022 के आठवे पड़ाव एमचैस रैपिड शतरंज में इस बार एक साथ 5 भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन समेत दुनिया के कुल 16 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें पहले चार दिन में राउंड रॉबिन आधार पर सभी खिलाड़ी आपस में एक मुक़ाबला खेलेंगे और इस प्रकार 15 राउंड के बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगे । 

भारतीय खिलाड़ियों में डी गुकेश 2732 रेटिंग के साथ शीर्ष खिलाड़ी होंगे प्रतियोगिता में उन्हे पाँचवीं वरीयता दी गयी है ,

उनके बाद अर्जुन एरिगासी 2728 रेटिंग के साथ सातवी वरीयता,

पेंटाला हरीकृष्णा 2717 रेटिंग के साथ आठवीं वरीयता ,

विदित गुजराती 2710 रेटिंग के साथ दसवीं वरीयता

और इंडियन चैस टूर का चौंथा संस्करण जीतने वाले आदित्य मित्तल को 2486 रेटिंग के साथ अंतिम 16वीं वरीयता दी गयी है । 

प्रतियोगिता में कार्लसन ( 2856) शीर्ष वरीय होंगे उनके अलावा अन्य खिलाड़ियों में नीदरलैंड के अनीश गिरि ( 2764) , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट (2754), अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव (2747),पोलैंड के यान डूड़ा (2731) , उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव (2713),जर्मनी के विन्सेंट केमर ( 2700) , स्पेन के डेविड अंटोन (2655) , स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस (2651), यूएसए के डेनियल नरोडित्स्की (2617),कनाडा के एरिक हानसेन (2613 ) भाग लेंगे । 

#NameFederationAgeFIDE ratingWorld #Tour rating
1GMMagnus CarlsenNorway31285612902
2GMAnish GiriNetherlands28276472737
3GMRichard RapportRomania262754112735
4GMShakhriyar MamedyarovAzerbaijan372747132712
5GMD. GukeshIndia162732182732
6GMJan-Krzysztof DudaPoland242731192754
7GMArjun ErigaisiIndia192728212720
8GMPentala HarikrishnaIndia362717292679
9GMNodirbek AbdusattorovUzbekistan182713312678
10GMVidit GujrathiIndia272710342691
11GMVincent KeymerGermany172700392740
12GMDavid AntonSpain272655912706
13GMNils GrandeliusSweden292651962632
14GMDaniel NaroditskyUSA2626171582617
15GMEric HansenCanada3026131712618
16IMAditya MittalIndia1624868132486


देखे आज सीधा प्रसारण हिन्दी कोमेंटरी के साथ 

कुल पुरुष्कार राशि 1 लाख 50 हजार यूएस डॉलर होगी 

पहले 4 दिन राउंड रॉबिन मुक़ाबले होंगे जबकि 18 से 21 अक्टूबर तक प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएँगे 

अब तक की टूर रैंकिंग !



Contact Us