chessbase india logo

एमचैस रैपिड D2 : अर्जुन नें विश्व विजेता कार्लसन को हराया

by Niklesh Jain - 16/10/2022

पिछले माह जब चैम्पियन चैस टूर के जूलियस बेर कप के फाइनल में भारत के 18 वर्षीय अर्जुन एरिगासी एकतरफा मुक़ाबले में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से हारे थे तब आलोचको नें उन्हे अपरिपक्व बताया था पर अर्जुन नें अपने खेल में लगातार काम किया और एमचैस रैपिड शतरंज के दुसरे दिन सातवे राउंड में विश्व चैम्पियन को एक शानदार मुक़ाबले में पराजित करते हुए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन का परिचय दिया ।17 अंको वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव सबसे आगे बने हुए है जबकि कार्लसन और अजरबैजान के ममेद्यारोव 16 अंको के साथ उनके ठीक पीछे चल रहे है । भारतीय खिलाड़ियों में डी गुकेश 12 अंक ,विदित गुजराती 10 अंक , आदित्य मित्तल 9 अंक और पेंटाला हरीकृष्णा 3 अंक बनाकर खेल रहे । पढे यह लेख 

एमचैस रैपिड शतरंज – अर्जुन नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराया

चैंपियनशिप चैस टूर के आठवे पड़ाव एमचैस रैपिड शतरंज के दूसरे दिन भारत के अर्जुन एरिगासी नें अपने खेल जीवन मे पहली बार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित करने की उपलब्धि हासिल की । यह कारनामा उन्होने सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सातवे राउंड मे किया ।

पिर्क ओपनिंग में अर्जुन नें अपने शानदार मिडिल गेम और एंडगेम 54 चालों में विश्व चैम्पियन को हार स्वीकार करने पर विवश कर दिया  , अर्जुन नें दूसरे दिन स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस और यूएसए के डेनियल नरोडित्स्की को भी पराजित किया जबकि पोलैंड के यान डूड़ा से ड्रॉ खेलकर कुल 10 अंक बनाए और कुल मिलाकर 15 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए है ।

भारत के अन्य खिलाड़ियों में गुकेश हमवतन पेंटाला हरीकृष्णा और निल्स निल्स ग्रंडेलीयूस को हराया जबकि उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव और यूएसए के डेनियल नरोडित्स्की से उन्हे हार का सामना करना पड़ा और वह फिलहाल 12 अंक बनाकर खेल रहे है ,

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती 10 अंक ,

आदित्य मित्तल 9 अंक और पेंटाला हरीकृष्णा 3 अंक बनाकर खेल रहे ।

वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक 17 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है

जबकि अजरबैजान के ममेद्यारोव ,नॉर्वे के कार्लसन 16 अंक ,तो पोलैंड के डूड़ा 15 अंक बनाकर खेल रहे है ।

देखे सभी मुक़ाबले