chessbase india logo

एमचैस रैपिड : नोदिरबेक के नाम रहा पहला दिन

by Niklesh Jain - 15/10/2022

विश्व के 16 खिलाड़ियों के बीच हो रही एमचैस रैपिड शतरंज के पहले दिन चार राउंड के बाद वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें बेहतरीन खेल से एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी को जीतने पर 3 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक दिया जा रहा है । नोदिरबेक नें शानदार खेल से भारत के आदित्य मित्तल ,रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और स्पेन के डेविड अंटोन को मात देते हुए 3 जीत और फिर भारत के अर्जुन एरिगासी से ड्रॉ खेलते हुए 10 अंक बना लिए है । भारतीय खिलाड़ियों में पहले दिन गुकेश नें सर्वाधिक 6 अंक बनाए उन्होने तीन बाज़ियाँ  ड्रॉ खेली पर दिन के आखिरी राउंड में नीदरलैंड के विश्व नंबर 7 अनीश गिरि को हराकर सीधे 3 अंक हासिल करते हुए सातवा स्थान हासिल किया । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और आदित्य मित्तल 5 अंक तो पेंटला हरीकृष्णा 2 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख 

चैम्पियन चैस टूर के वर्ष 2022 के आठवे पड़ाव एमचैस रैपिड शतरंज के पहले दिन चार राउंड खेले गए और पहले दिन के खेल के बाद उज्बेकिस्तान के वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें तीन जीत और 1 ड्रॉ के साथ 10 अंक बनाकर एकल बढ़त बना ली है

जबकि 2 जीत एक ड्रॉ के साथ अजरबैजान के ममेद्यारोव ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,पोलैंड के यान डूड़ा ,जर्मनी के विन्सेंट केमर और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट 7 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे से छठे स्थान पर चल रहे है । कार्लसन की शुरुआत ममेद्यारोव के खिलाफ पहला मुक़ाबला हारकर हुई तो उसके बाद दो जीत और एक ड्रॉ से उनकी वापसी हुई ,आदित्य मित्तल से वह लगभग हारा मुक़ाबला किसी तरह ड्रॉ करने मे कामयाब रहे । 


भारतीय खिलाड़ियों मे डी गुकेश सबसे ज्यादा 6 अंक बनाने मे सफल रहे ,गुकेश नें पहले तो स्पेन के अंटोन डेविड से ,भारत के अर्जुन एरिगासी और विदित गुजराती से बाजी ड्रॉ खेली और फिर नीदरलैंड के विश्व नंबर 7 अनीश गिरि को पराजित करते हुए 6 अंक बनाकर सातवे स्थान पर है

जबकि 5 अंक बनाकर विदित गुजराती 5 अंक बनाने में सफल रहे , अर्जुन के खिलाफ उन्होने शानदार जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी 

अर्जुन एरिगासी और

आदित्य मित्तल 5 अंक बनाकर आठवे से दसवें स्थान पर चल रहे है ।

पेंटला हरीकृष्णा के लिए पहला दिन अच्छा नहीं गया और वह 2 ड्रॉ और 2 हार के चलते 2 अंक बनाकर 15वे स्थान पर चल रहे है ।