एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल – वेंकटेश सबसे आगे
मदुरै में आरंभ हुए एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप नें अब रफ्तार पकड़ ली है । पहली बार आयोजित किया जा रहा यह शतरंज फ़ेस्टिवल शानदार इंतामजात के चलते सभी को पसंद आ रहा है । पहली बार मे यह आयोजन 11 देशो के खिलाड़ियों को आकर्षित करने मे कामयाब रहा है और कुल मिलकर वर्ग ए मे 180 खिलाड़ी भाग ले रहे है जबकि वर्ग बी और सी मे क्रमशः 445 और 514 खिलाड़ियों नें भाग लेकर इसे 1139 खिलाड़ियों के साथ एक सफल आयोजन बना दिया है । खैर बात करे शुरुआती 5 राउंड की तो भारत के एमआर वेंकटेश अपने पहले सभी पांचों मुक़ाबले जीतकर पहले स्थान पर चल रहे है जबकि उनके ठीक पीछे टॉप सीड अभिजीत गुप्ता और पी कोंगुवल खेल रहे है
अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा शुरू किए गए एक और ग्रांड मास्टर प्रतियोगिता एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल शतरंज के 5 राउंड के बाद भारत के ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश अपने सभी मुक़ाबले जीतकर पहले स्थान पर बने हुए है
अगले राउंड में जहां वेंकटेश को कोंगुवाल से मुक़ाबला खेलना होगा तो अभिजीत गुप्ता रूस के बोरिस सवेचेंकों से मुक़ाबला खेलेंगे ।
हालंकि इससे पहले राउंड ४ में शायांतन दास नें दूसरे वरीय रूस के ग्रांड मास्टर बोरिस सवेचेंको को पराजित कर अपनी चौंथी जीत दर्ज की और प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर किया
प्रतियोगिता में 11 देशो के 180 खिलाड़ी भाग ले रहे है और यह इस स्तर का मदुरै में पहला आयोजन है ।
प्रोफ़ेसर अनंतराम के निर्देशन में निर्णायकों की टीम शानदार काम कर रही है
Pairings/Results
Round 6 on 2019/08/14 at 16.00 hrs
सभी मुकाबले