chessbase india logo

एथेंस ऑफ द ईस्टः शायांतन -वेंकटेश को सयुंक्त पहला स्थान

by Nitesh srivastava - 20/08/2019

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और अनंती चेस एकेडमी के आयोजन में मदुरै में 8 अगस्त से पहली बार हुई एथेंस ऑफ ईस्ट इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चेस टूर्नामेण्ट का सफल समापन 18 अगस्त हुआ। प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप का खिताब टाइब्रेक के आधार पर रुस के ग्रांडमास्टर बोरिस सेवचेंको (2576) ने 10 चक्रों के मैच में 8 अंक बनाकर जीत लिया। वैसे तो भारत के शायांतन दास और एम आर वेंकटेश भी 8 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर रहे पर टाईब्रेक के आधार पर  उवविजेता का खिताब भारत के आईएम शायांतन दास (2409) के सिर सज तो वेंकटेश को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । वहीं कैटगरी सी की प्रतियोगिता का खिताब अपने शानदार खेल से तमिलनाडु के आर जयवंत ने 10 चक्रों के मैच में 9 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की यह रिपोर्ट

आपको बता दें कि एथेंस ऑफ द ईस्ट इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट का आयोजन ए,बी,सी कैटेगरी में आयोजित की गई थी। तीनों कैटेगरी में कुल 1139 खिलाड़ियों ने भाग लेकर आयोजकों की मेहनत को पूरी सफल बना दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेण्ट में काफी शानदार प्रदर्शन किया। शानदार खेल की बदौलत 6 भारतीय खिलाड़ियों ने टॉप की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। जिसमें तीन ग्रांडमास्टर और तीन आईएम शामिल रहे।

बात करें कैटेगरी ए की अंकतालिका की तो विजेता के खिताब के लिए खिलाड़ियों में काफी धमासान मचा रहा है। विजेता बनने के लिए कोई भी खिलाड़ी एकल बढ़त नहीं बना सका। अंतिम राउण्ड की समाप्ति के बाद 8 अंकों पर पांच खिलाड़ी रहे। इन्हीं पांच खिलाड़ियों में विजेता का फैसला होना था।

टाइब्रेक के आधार पर विजेता का खिताब दुसरी सीटेड रुस के ग्रांडमास्टर बोरिस सेवचेंको ने जीत लिया। बोरिस को प्रतियोगिता में एकमात्र भारत के आईएम सायांतन दास के हाथों मिली। विजेता बनने पर बोरिस सेवचेंको को एक आईफोन, ट्राफी के साथ ही ढाई लाख रुपये की धनराशि भी मिली।

उपविजेता का खिताब पूरी प्रतियोगिता में शानदार लय में रहते हुए 13सीटेड आईएम सायांतन दास ने जीत लिया। सायांतन के बता दिया की शतरंज के लिए धैर्य और आत्मविश्वास कितना जरूरी है। पूरी प्रतियोगिता में इन्हीं दोनों की बदौलत अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया। सायांतन के टूर्नामेण्ट में चार ग्रांडमास्टरों के खिलाफ तीन अंक अर्जित किए। और अपनी लाइव रेटिंग में 26 अकों की बढ़त हासिल की। इस जीत पर उन्हें 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली।

प्रतियोगिता में लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज कर चैम्पियन के प्रबल दावेदार माने जाने वाले 8वीं सीटेड ग्रांडमास्टर एम आर वेंकटेश (2480) को तीसरा स्थान मिला। सांतवें राउण्ड में रुस के ग्रांडमास्टर पावेल स्मिरनोव से मिली हार और इसके बाद दो ड्रा मैचों ने इनके विजेता बनने के सपने को धूमिल कर दिया। हालांकि वेंकटेश ने अपनी लाइन रेटिंग के लिए 17 अंक हासिल किए। वेंकटेश को डेढ़ लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

भारतीय खिलाड़ियों में 7.5 अंक बनाकर श्यामनिखिल छठे ... 

7.5 अंक बनाकर आरआर लक्ष्मण सातवे ....

तो अंतिम राउंड हारकर अभिजीत 7 अंको के साथ आठवे स्थान पर रहे 

7 अंक बनाकर शीर्ष 10 में शामिल वीएवी राजेश छठे खिलाड़ी रहे 

 

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgIClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
12
GMSavchenko BorisRUS2576RUS8,00,064,068,553,007
213
IMDas SayantanIND2409WB8,00,063,067,552,257
38
GMVenkatesh M.R.IND2480PSPB8,00,062,065,548,507
44
GMTukhaev AdamUKR2541UKR8,00,058,062,549,756
53
GMSmirnov PavelRUS2574RUS7,50,062,566,047,506
69
IMShyaamnikhil PIND2457ICF7,50,057,060,539,756
711
GMLaxman R.R.IND2426ICF7,50,055,058,041,757
81
GMGupta AbhijeetIND2616PSPB7,00,063,069,046,006
97
GMVasquez Schroeder RodrigoS50CHI2496CHI7,00,061,066,045,255
1017
IMRajesh V A VIND2378TN7,00,060,065,042,755

कैटगरी सी- तमिलनाडु के आर जयवंत बने चैम्पियन

एथेंस ऑफ द ईस्ट इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर चेस ओपन टूर्नामेण्ट के सी कैटगरी का समापन भी 18 अगस्त को सफलतापूर्वक हो गया। प्रतियोगिता में चैम्पियन का ताज 184 सीटेड खिलाड़ी तमिलनाडु के आर जयवंत (1326) के सिर सजा। जयवंत ने प्रतियोगिता में अपने अप्रत्याशित खेल से सभी को हैरत में डालते हुए अपराजित रहते हुए 9 अंक बनाए। उन्होंने जहां अपनी रेटिंग में शानदार 214 अंकों की बढ़त हालिस की वहीं चैम्पियन बनने पर उन्हें एक लाख 20 हजार रुपये के साथ ही एक आईफोन और एक टैबलैट देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता का खिताब टाईब्रेक के आधार पर बिहार के मृत्युंन्जय कुमार (1530) ने जीता। 17वीं सीटेड इस खिलाड़ी प्रतियोगिता में लगातार नौ मैचा में शानदार जीत हासिल कर प्रतियोगिता में सनसनी मचा दी। 9 अंक बनाकर मृत्युंजय ने अपनी रेटिंग में भी 39 अंक जोडे। इन्हें एक लाख रुपये की राशि के साथ ही टैबलेट भी मिला। तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश के नागश्री साईकांत रहे। 118वीं सीटेड साईकांत (1396) ने 8.5 अंक बनाते हुए अपने रेटिंग में भी 84 अंकों का सुधार किया। इन्हें चमचमाती ट्राफी के साथ 60 हजार रुपये और एक टैबलेत पुरस्कार स्वरूप मिला।

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgIClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 Krtg+/-
1184
Jaivant RU13IND1326TN9,01,065,568,061,75840214,4
217
Mrityunjay KumarIND1530BIH9,00,061,566,057,0092039,6
3118
Nagasri SaikanthIND1396AP8,50,059,063,052,2582084,8
473
Emmanuel ThomasIND1435KER8,50,054,057,548,7582042,6
56
Saketh BIND1564AP8,00,066,071,055,7574021,2
6125
Vishnu Ram MIND1392TN8,00,063,067,551,0072073,4
7150
Vangala PrashanthIND1368AP8,00,061,565,051,0082076,6
812
Vishwanath KannamIND1548AP8,00,059,564,548,5072012,4
914
Prasath K RIND1536TN8,00,056,061,048,7572016,4
1069
Arun RIND1437TN8,00,055,559,547,7572037,6

सभी खेले गए मुक़ाबले 



Contact Us