एमचैस यूएस रैपिड : कार्लसन से विदित की जीती बाजी हुई ड्रॉ
29/08/2021 -आप रोज रोज विश्व चैम्पियन को नहीं हरा सकते, क्यूंकी वह जितना जीतने मे माहिर होते है उतना ही सामने वाले की गलतियों का फायदा उठाकर हारी बाजी बचा लेने मे ,ऐसा ही कुछ कल रात देखेने मे मिला । चैम्पियन चैस टूर के अंतिम पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के पहले दिन दूसरे राउंड मे भारत के विदित गुजराती विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के खिलाफ जीत के बेहद नजदीक जाकर बाजी अपने पक्ष मे नहीं कर सके और मुक़ाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ । पहले दिन विदित नें एकमात्र जीत नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट के खिलाफ हासिल की । पहले दिन के खेल में लेवोन अरोनियन असली नायक बनकर उभरे । पढे यह लेख देखे विडियो

